क्यों ट्रोल हो रहे हैं सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान, ऐसा क्या उस फोटो में

सैफ अली खान पर हुए हमले से फैंस हैरान थे. एक्टर को एक शख्स ने घर में घुसकर चाकू मारा था. हालांकि अब सैफ बिल्कुल ठीक हैं और उनपर हमला करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है. इसी बीच अब इब्राहिम अली खान और आरोपी की एक तसवीर वायरल हो रही है.

By Ashish Lata | January 22, 2025 7:32 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को हाल ही में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि एक शख्स ने उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें तुंरत लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी सफल सर्जरी हुई. अब एक्टर को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. इधर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान शरीफुल शहजाद के रूप में हुई है.

इब्राहिम अली खान की एक फोटो हुई वायरल

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई. फैंस ने इसे जूम करना शुरू किया. कई नेटिजन्स को लगा कि इसकी शक्ल थोड़ी-थोड़ी एक्टर के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान से मिलती है. एक यूजर ने तो दोनों का कोलाज भी बना दिया. जिसमें एक तरफ आरोपी दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम की तसवीर है.

इब्राहिम और आरोपी की साथ वाली फोटो पर फैंस ने किया यह कमेंट

इब्राहिम और आरोपी की साथ वाली तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, अरे भाई ये तो काफी हद तक एक जैसा ही लग रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, इतिहास साक्षी है, गद्दी के लिए कुछ भी करने की पुरानी रिवाज है… क्या इसमें करीना और इब्राहिम का हाथ है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस फोटो को देखकर ऐसा ही कुछ लग रहा है, लेकिन सैफ अब ठीक है.. यह अच्छी खबर है.

सैफ अली खान को कैसे लगी चोट

सैफ अली खान पर एक शख्स ने कई बार चाकू से हमला किया था. यह हमला अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुआ, जहां वह अपनी पत्नी करीना कपूर और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं. अभिनेता आनन फानन में लीलावती अस्पताल पहुंचे और तब से वहीं भर्ती थे. हमले में सैफ को छह चोटें लगीं, जिनमें से दो पर गहरी चोटें आईं. हालांकि 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan: तो इसलिए हमलावर ने सैफ की पीठ पर मारा चाकू, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा

Exit mobile version