Saif Ali Khan Stabbed: जेह की नैनी ने किया शॉकिंग खुलासा- हमलावर ने चुप रहने का इशारा किया और 1 करोड़ मांगे, तभी सैफ आए और…

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे जेह की नैनी ने बताया कि हमलावर ने उसे चुप रहने का इशारा किया और जेह के बिस्तर की ओर बढ़ा. तभी दूसरी केयरटेकर ने सैफ और करीना को इसके बारे में अलर्ट कर दिया.

By Divya Keshri | January 17, 2025 9:15 AM
an image

Saif Ali Khan Stabbed: एक्टर सैफ अली खान हमले के बाद अभी हॉस्पिटल में है और उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत बेहतर है और एक या दो दिन में उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने पूरे घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया और पैपराजी से उनके परिवार को प्राइवेसी देने के लिए कहा है. अब केयरटेकर की बताया कि आखिर में क्या हुआ था.

केयरटेकर ने बताया उस रात क्या हुआ

सैफ अली खान के घर में काम करने वाली केयरटेकर और जेह की नैनी एलियामा फिलिप ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर में पूरे घचना के बारे में बताया. एलियामा ने बताया कि रात करीब 2 अचानक आवाज सुन जाग गई. उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था और बाथरूम की लाइट जल रही थी. पहले तो उन्हें लगा कि करीना बच्चे को देखने आई है. फिलिप ने बताया कि, “मुझे कुछ संदिग्ध लगा और मैं फिर से जाग गई और बैठ गई. फिर मैंने टोपी पहने एक आदमी की परछाई देखी. मैंने देखा कि एक व्यक्ति बाथरूम से निकलकर जयबाबा के बेड की ओर आ रहा है.”

उसने चुप रहने का इशारा किया और…

एलियामा फिलिप ने बताया, मैं जल्दी से उठी और बेड की ओर चली गई. मुझे देखते ही उसने चुप रहने का इशारा किया और कहा, कोई आवाज नहीं. उस आदमी ने धमकाया कि, कोई आवाज नहीं, और कोई बाहर भी नहीं आएगा. जब मैंने उनसे पूछा कि, आपको क्या चाहिए. उसने कहा, 1 करोड़ रुपये चाहिए. उसके बाद एक दूसरी केयरटेकर ने उस घुसपैठिए के बारे में सैफ अली खान और करीना कपूर को बताया. उसके बाद सैफ और उस हमलावर के बीच हाथापाई हुई. हमलावर ने सैफ पर लकड़ी की वस्तु और हेक्सा ब्लेड से हमला किया, जिससे उन्हें चोट लग गई. परिवार जल्दी से कमरे से बाहर भाग गया और दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में इनफॉर्म किया.

यह भी पढ़ें Saif Ali Khan Health Update: सर्जरी के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर्स ने बताया- 1 या दो दिन में…

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी

Exit mobile version