Saif Ali Khan: तो इसलिए हमलावर ने सैफ की पीठ पर मारा चाकू, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में मुंबई पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों हमलावर ने एक्टर की पीठ पर चाकू से हमला किया था. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.
Saif Ali Khan: सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद अब अस्पताल से सकुशल घर लौट आए हैं, जिसके बाद उनके परिवार और उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. साथ ही पूरी जांच-पड़ताल के बाद मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आखिर क्यों हमलावर ने एक्टर की पीठ पर चाकू मारा और उन्हें घायल किया था.
सैफ की मजबूत पकड़ से छूटना चाहता था हमलावर
सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को यह बताया था कि उसने एक्टर की मजबूत पकड़ से खुद को छुड़ाने के लिए उनकी पीठ पर लगातार चाकू से वार किया था. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि हमलावर चाकू मारने के बाद एक्टर के बांद्रा स्थिति फ्लैट से भाग गया था, लेकिन वह कई घंटो तक बिल्डिंग के बगीचे में ही छिपा रहा. पुलिस ने कहा, ‘सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से सतगुरु शरण बिल्डिंग (एक्टर सैफ अली खान का घर) के फ्लैट में घुसा. चोर को घर में घुसने के बाद के सैफ अली खान के हाउस हेल्प ने देख लिया. चोर, उन लोगों से बहस करने लगा. जल्द ही सैफ अली खान वहां पहुंच गए. खतरा महसूस करते हुए एक्टर ने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया. आरोपी को हिलने का मौका नहीं मिला, इसलिए उसने खुद को सैफ अली खान की पकड़ से छुड़ाने के लिए उनकी पीठ पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इस हमले से सैफ अली खान घायल हो गए और चोर उनकी पकड़ से छूटने में कामयाब हो गया.’
बिल्डिंग के बगीचे में छिपा रहा चोर
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ‘सैफ अली खान ने यह मानकर अपने फ्लैट का मेन गेट बंद कर दिया कि हमलावर अभी भी अंदर है. हालांकि, हमला करने वाला व्यक्ति उसी रास्ते से भागने में कामयाब रहा, जिससे वह अंदर घुसा था. इसके बाद वह नीचे आया और बिल्डिंग के बगीचे में करीब दो घंटे तक छिपा रहा.’
यह भी पढ़े: Saif Ali Khan: सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी, फैमिली ने लिया सख्त एक्शन, VIDEO