14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salaam Venky Trailer: मां के किरदार में छा गई काजोल, ‘सलाम वेंकी’ के ट्रेलर में दिखी आमिर खान की दिखी झलक

Salaam Venky Trailer: काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे. इसकी कहानी काफी भावुक करने वाली है. इसमें राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज जैसे स्टार्स ने काम किया है.

Salaam Venky Trailer: काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में काजोल के बेटे के रोल में विशाल जेठवा है. एक मां के किरदार में एक्ट्रेस काफी शानदार दिख रही है. 2 मिनट 18 सेकेंड के इस ट्रेलर से एक पल के लिए भी आप अपनी नजर नहीं हटा सकते है. अपने बीमार बेटे का ख्याल रखती मां हर कदम पर उसका साथ देती है. इसमें विशाल राजेश खन्ना का लोकप्रिय डायलॉग बोलते दिख रह है, जिदंगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए. ये फिल्म की कहानी काफी भावुक करने वाली है. BLIVE प्रोडक्शंस और RTAKE स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित सलाम वेंकी रेवती द्वारा निर्देशित है. इसमें राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, आहना कुमरा और प्रकाश राज है. ट्रेलर के अंत में आमिर खान की झलक भी आपको दिख जाएगी. बता दें की मूवी 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

The powerful trailer of Kajol’s upcoming film ‘Salaam Venky’ has been released. Vishal Jethwa is in the role of Kajol’s son in the film. The actress is looking fabulous in the role of a mother. You cannot take your eyes off this trailer of 2 minutes 18 seconds even for a moment. Taking care of her sick son, the mother supports him at every step. In this, Vishal Rajesh Khanna’s popular dialogue is seen speaking, life should not be long, it should be big. The story of this film is very emotional. Salaam is directed by Venky Revathi, produced by Suraj Singh, Shraddha Aggarwal and Varsha Kukreja under the banner of BLIVE Productions and RTAKE Studios. It stars Rahul Bose, Rajeev Khandelwal, Aahana Kumra and Prakash Raj. You will also see a glimpse of Aamir Khan at the end of the trailer. Let us tell you that the movie is ready to release in theaters on 9 December 2022.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें