Salaar: डायरेक्टर प्रशांत नील ‘सालार’ के पहले भाग से क्यों हैं नाखुश? पार्ट 2 पर भी दी बड़ी अपडेट
Salaar: प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सलार' के भाग 2 पर निर्देशक प्रशांत नील ने एक बड़ी अपडेट साझा की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले पार्ट से क्यों नाखुश हैं.
Salaar: प्रभास की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकार्ड्स भी तोड़े थे. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे. अब इस फिल्म के पार्ट 2 ‘सलार पार्ट 2-शौर्यांग पर्वम’ पर भी मुहर लग चुकी है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने इसके दूसरे भाग के बारे में दिलचस्प अपडेट साझा की है. आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.
सालार पार्ट 1 से नाखुश हैं प्रशांत नील
प्रशांत नील ‘सलार: भाग 1 – सीजफायर’ की जबरदस्त सफलता के बावजूद नाखुश हैं. उन्होंने हाल ही इसके बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इससे पूरी तरह खुश नहीं हूं। मैं पहले भाग में की गई मेहनत से थोड़ा निराश हूं. मुझे नहीं पता कि सचेत रूप से मैं केजीएफ 2 से बाहर आने पर संतुष्ट था या नहीं, लेकिन जब से ऐसा हुआ, मैंने सलार 2 को अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बनाने का फैसला किया. सलार 2 के लिए मैंने जो लेखन किया है, वह संभव मेरे सर्वश्रेष्ठ कार्यों में से एक है.’
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सालार 2 पर क्या है अपडेट?
प्रशांत नील ने आगे सालार 2 पर अपडेट साझा करते हुए कहा, ‘मैं जितना सोच सकता हूं, उससे कहीं अधिक करने जा रहा हूं और दर्शक अभी जितना सोच रहे हैं, उससे कहीं अधिक करने जा रहा हूं. मैं अपने जीवन में बहुत कम चीजों को लेकर आश्वस्त रहा हूं और सलार 2 निस्संदेह मेरे सर्वश्रेष्ठ कार्यों में से एक है.’ उन्होंने आगे कहानी का खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं सलार 2 इसलिए बना रहा हूं, ताकि दिखा सकूं कि वर्धा और देवा (प्रभास) दुश्मन क्यों बन गए.’