Salaar Leaked Online: प्रभास की सालार को रिलीज होते ही लगा झटका, एचडी प्रिंट में इन साइट्स पर लीक हुई फिल्म!
Salaar Leaked Online: सालार: भाग 1- सीजफायर फाइनली बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद, ईश्वरी जैसे कलाकारों ने काम किया है. हालांकि मेकर्स के लिए बुरी खबर है कि फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई है.
सालार: भाग 1- सीजफायर रिलीज हो गया है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं. दो-भाग की पीरियड एक्शन ड्रामा की पहली किस्त 22 दिसंबर को रिलीज हुई है.
सालार में प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद, ईश्वरी है. केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने इसका निर्देशन किया है.
सालार को सीबीएफसी से ए प्रमाणपत्र मिलने के बारे में प्रशांत नील ने कहा कि, “मैं बहुत निराश था, मैं उसके सामने 20 मिनट तक बैठा रहा. मैं जानता हूं कि मैंने कोई अश्लील फिल्म या ऐसी फिल्म नहीं बनाई है जो हिंसा से असंवेदनशील हो. यह सब आवश्यक हिंसा है.”
सालार के रिलीज होने के साथ ही मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीजिला, मूवीरुलज जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर मुफ्त स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है.
इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज के साथ ऑनलाइन लीक हो गई थी. इसके अलावा ‘जवान’, ’12वीं फेल’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘गदर 2’ जैसी मूवी भी पायरेसी का शिकार हो चुकी है. बता दें कि पायरेसी एक दंडनीय अपराध है. प्रभात खबर बिल्कुल इसके खिलाफ है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है सालार ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 29 करोड़ रुपए की शानदार कमाई करेगी.
फिल्म सालार कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. बता दें कि सालार दुनिया भर में तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में रिलीज हुई है.
पृथ्वीराज ने इंडिया टुडे संग बातचीत में शाहरुख खान संग डंकी संग क्लैश पर कहा कि, “नहीं, यह क्लैश मुझे परेशान नहीं करता है क्योंकि मैं अपनी सफलताओं और असफलताओं को एक ही तरह से मानता हूंय मैं इससे दूर चला जाता हूं. ऐसे सबक होंगे जो आप दोनों से सीखेंगे.”
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालार में प्रभास ने 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम दी गई है. फीस के अलावा एक्टर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई का 10 प्रतिशत प्राप्त करने के हकदार है.
बॉक्स ऑफिस पर डंकी और सालार इस साल की सबसे बड़ी क्लैश है. शाहरुख खान और प्रभास दोनों के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है.
Also Read: Salaar Movie Review: प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, डंकी के सामने कितना चला जादू, यहां जानें