12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan: बेबी जॉन ही नहीं इन फिल्मों में भी कैमियो करेंगे सलमान खान, तीसरी वाली थिएटर्स में मचाएगी धमाल

Salman Khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म से पहले एक्टर कई फिल्मों में कैमियो रोल करते भी नजर आएंगे. जिसमें से एक वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन भी है.

Salman Khan बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक है, जिनकी एक फिल्म के लिए फैंस आंखें बिछाए बैठे रहते हैं. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं जो 2025 में रिलीज हो सकती है इस साल भाईजान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में फैंस को मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर इस साल चार बड़ी फिल्मों में कैमियो करते नजर आएंगे, जिनमें से एक वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन भी है. यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी. ऐसे में अगर आप एक बार फिर सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है तो आइए बताते हैं कि एक्टर बेबी जॉन के अलावा किन फिल्मों में कैमियो करने वाले हैं.

सफर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान सनी देओल की अपकमिंग फिल्म सफर में कैमियो करते नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में सलमान खान का किरदार अपने खुद के सुपरस्टार सलमान खान का होगा.

Also Read: Ajay Devgn Upcoming Movies: सिंघम अगेन से सन ऑफ सरदार 2 तक, चलता रहेगा अजय देवगन की फिल्मों का सिलसिला

Also Read: Kartik Aaryan Upcoming Movies: हॉरर-कॉमेडी के बाद इन रोमांटिक फिल्मों में रंग जमाएंगे कार्तिक आर्यन, डिटेल्स पढ़े

स्टारडम

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यु सीरीज ‘स्टारडम’ में सलमान खान का डेब्यू रोल होम की खबर सामने आ रही है. इसके अलावा इस सीरीज में शाहरुख खान भी कुछ वक्त के लिए नजर आ सकते हैं. हालांकि, दोनों सुपरस्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर नहीं आएंगे.

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी के निर्देशित इस साल की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आएंगे. फिल्में सलमान खान के कैमियो रोल की भी खबर सामने आई है. हालांकि, बीते दिनों इस खबर को अफवाह करार कर दिया गया था. लेकिन बाद में इस बात पर मोहर लग गई है कि सलमान खान फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में अपनी फिल्म दबंग के चुलबुल पांडे वाले किरदार में नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें