Salman Khan के घर पर फायरिंग करने से पहले हमलावरों ने किया थे ये काम, पुलिस ने बताया- डर पैदा करना चाहते थे हमलावर

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को मुंबई में सलमान के घर के बाहर गोलीबारी करने से चार दिन पहले हमलावरों ने पनवेल में उनके फार्म हाउस की रेकी की थी.

By Agency | April 19, 2024 6:37 AM
an image

मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने घटना को अंजाम देने से चार दिन पहले रायगढ़ जिले से सटे पनवेल में अभिनेता के फार्म हाउस की रेकी की थी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने घटना के सिलसिले में अब तक हुई जांच का हवाला देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रविवार तड़के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के घर के बाहर गोलीबारी के पीछे दोनों हमलावरों का मुख्य उद्देश्य डर पैदा करना था.


पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने (आरोपियों ने) 14 अप्रैल को मुंबई में सलमान के घर के बाहर गोलीबारी करने से चार दिन पहले पनवेल में उनके फार्म हाउस की रेकी की थी. अधिकारी ने बताया कि 58-वर्षीय अभिनेता अक्सर मुंबई से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित फार्म हाउस पर जाते रहते हैं.


सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस, सबूत जुटाने की अपनी कवायद के तौर पर सलमान खान के फार्म हाउस के गेट और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि बिहार के रहने वाले दोनों आरोपियों ने पनवेल के हरिग्राम इलाके में स्थित सलमान के फार्म हाउस से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक घर किराए पर लिया था. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना के 48 घंटे के भीतर ही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने गुजरात के कच्छ जिले के भुज से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बिहार के शूटरों ने हमले से पहले 3 बार की थी Salman Khan के अपार्टमेंट की रेकी

Exit mobile version