VIDEO: अब गैलेक्सी अपार्टमेंट में पर नहीं मार पाएगा कोई परिंदा, सलमान खान के घर में लगे बुलेटप्रूफ शीशे

Salman Khan: बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर को बुलेटप्रूफ शीशे और इलेक्ट्रिक फेंसिंग से मजबूत किया गया है.

By Ashish Lata | January 7, 2025 2:00 PM
an image

Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी और उनके करीबी दोस्त और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया है. अब सिकंदर स्टार के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर को बुलेटप्रूफ शीशे और इलेक्ट्रिक फेंसिंग से मजबूत किया गया है.

गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगाए गए बुलेटप्रूफ शीशे

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तसवीरों में अपार्टमेंट के रेलिंग में नीले रंग के बुलेटप्रूफ शीशे दिखाई दे रहे हैं. कुछ कर्मचारी लगातार वहां काम कर रहे हैं. यही नहीं किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए हाई रिजॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग

दरअसल 14 अप्रैल को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान खान के घर के बाद चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गए थे. इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली. जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का सलमान खान के साथ काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है और वह उन्हें कई बार धमकी दे चुका है. उनकी लड़ाई साल 1998 के ब्लैकबक शूटिंग मामले से शुरू हुआ, जिसमें सलमान खान को दोषी ठहराया गया था. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है और लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को निशाना बनाने की कसम खाई है.

यह भी पढ़ें- Sikander Teaser: सलमान खान के एक्शन सीक्वेंस ने सिंकदर के टीजर को बनाया ब्लॉकबस्टर, फैंस बोले- बवाल होने..

यह भी पढ़ें- Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 1000-2000 नहीं, बल्कि इतने स्क्रीन पर होगी रिलीज, ईद पर होगा बड़ा धमाका

Exit mobile version