Salman Khan News: गोलीबारी के बाद सलमान खान से महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने की बात, मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही जांच
Salman Khan News: सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. मुंबई में उनके घर के बाहर गोलीबारी हुई. ये घटना रविवार के सुबह हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Salman Khan News: अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं. इसी इमारत में अभिनेता रहते हैं. वहीं, इस पर लेटेस्ट अपडेट आया है कि सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से बात की. पुलिस को एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया.
मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. घटना के वक्त अभिनेता घर पर थे या नहीं, इसे लेकर पुलिस और खान के परिवार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. वहीं, इस मामले में नया अपडेट आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी कि, गोली चलाने वाले अज्ञात लोग महाराष्ट्र के बाहर के हैं. साथ ही बताया कि सलमान खान के घर के अंदर से एक खाली शेल भी मिला है. वहीं, मुंबई पुलिस को उन अज्ञात लोगों की मोटरसाइकिल मिल गई है, जिसने एक्टर के घर के बाहर फायरिंग की थी. फोरेंसिक टीम मोटरसाइकिल की जांच कर रही है. गौरतलब है कि साल 2023, मार्च में सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. दबंग एक्टर को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार ने दी है. उन्हें कई बार लॉरेंस ने जान से मारने की धमकी दी है. वहीं, उनके पिता सलीम खान को जून 2022 में धमकी भरा पत्र मिला था.
नेता आनंद दुबे ने घटना पर दी प्रतिक्रिया
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका वीडियो न्यूज एंजेसी एएनआई ने पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि, ”चाहे सलमान खान हो या कोई आम आदमी, कोई भी अब मुंबई और महाराष्ट्र में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. आपने देखा कि पिछले दिनों मुंबई में गोलीबारी हुई थी और डोंबिवली में एक विधायक पर फायरिंग हुई. आज सुबह-सुबह सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हो गई. ये कैसी कानून व्यवस्था है. गृह मंत्री, मुख्यमंत्री जी आप कहां हैं. अगर सलमान खान जैसे हाई प्रोफाइल, हाई सुरक्षा में जो कवर है, वो लोग सुरक्षित नहीं है तो, उनके घर के आस-पास गोलीबारी हो रही है तो इसका मतलब अपराधियों को किसी बात का डर नहीं. अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और वो भी मुंबई शहर में, बेखौफ घूम रहे हैं. इस मामले में मंत्री और गृह मंत्री को को संज्ञान लेना चाहिए.” (भाषा इनपुट के साथ)