profilePicture

सलमान खान के करीबी का हुआ निधन, रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने लिखा- तुम हमेशा हमारे साथ रहोगे

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान के करीबी का निधन हो गया है.

By Divya Keshri | January 16, 2025 7:34 AM
an image

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर के 59वां जन्मदिन पर सिकंदर का टीजर जारी हुआ था. इस बीच एक्टर के घर से एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक्टर के एक करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सलमान का प्यारा पेट डॉग टोरो का निधन हो गया. टोरो के निधन की जानकारी बॉलीवुड भाईजान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने दी.

सलमान खान के पेट डॉग टोरो का निधन

यूलिया वंतूर ने सलमान खान के पेट डॉग टोरो के निधन पर शोक जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. यूलिया ने टोरो संग अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह उसके साथ खेलती दिख रही हैं. इससके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद मेरे प्यारे टोरो बॉय. तुम हमेशा हमारे साथ रहोगे.” इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. एक यूजर ने लिखा, ये वक्त आप लोगों के लिए मुश्किल भरा होगा. एक यूजर ने लिखा, ये जानकर दुख हुआ.

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

सलमान खान ने टोरो के साथ साल 2019 में फोटो पोस्ट किया था. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था. “सबसे अधिक प्रेमपूर्ण, वफादार और निस्वार्थ प्रजाति के साथ समय बिताना.” वहीं, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सिकंदर के टीजर पर यूजर्स ने खूब सारे कमेंट्स किए थे. अब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल हैं. मूवी इसी साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें– Sikandar: सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी सभी बॉलीवुड फिल्मों…

Next Article

Exit mobile version