Salman Khan: तो इस वजह से अब तक भाईजान ने नहीं की शादी, पिता सलीम खान ने कहा- कमिटमेंट के बाद उसे कन्वर्ट…

Salman Khan: सलमान खान की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर फैंस के मन में सवाल रहते हैं कि उन्होंने अबतक शादी क्यों नहीं की. अब इसके जवाब में उनके पिता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.

By Sheetal Choubey | January 8, 2025 4:12 PM
an image

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने चाहने वालों की देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी कोई कमी नहीं है. सुपरस्टार अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. उन्हें लेकर उनके फैंस के जेहन में सिर्फ यही सवाल रहता है कि आखिर उन्होंने अबतक शादी क्यों नहीं की, जिसका जवाब फाइनली उनके पिता सलीम खान ने दे दिया है. सलीम खान का इस वक्त सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस सवाल से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया है कि सलमान खान इसलिए अबतक शादीशुदा नहीं हैं, क्योंकि वह अपने साथी को कन्वर्ट करने की कोशिश करते हैं और उसमें अपनी मां खोजते हैं. अब इसपर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्यों सलमान खान नहीं कर रहे शादी?

सलमान खान के पिता सलीम खान की यह वीडियो Reddit पर शेयर की गई है. इसमें सलीम खान नाहटा से बात करते हुए कहते हैं कि ‘पता नहीं क्या है कि सलमान… सलमान की तो इस वजह से भी शादी नहीं होती है कैथोदा सा कंट्राडिक्शन भी है सलमान की थिंकिंग में. सलमान का लगाव या मोहब्बत… वह उस इंसान के साथ अटैच्ड होते हैं, जिसके साथ काम करते हैं. बातचीत होती है, काम करते-करते. लोग पास हैं क्योंकि एक क्लोज माहौल में रहते हैं तो 90 फीसदी टाइम उस फिल्म की हीरोइन ही होती है. इसके बाद सलमान उस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में आते हैं. कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसको कन्वर्ट करने की कोशिश करता है. उसमें अपनी मां ढूंढता है. वो तो पॉसिबल नहीं है.’

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

सलीम खान की यह वीडियो वायरल होने के बाद लगातार फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘सलीम खान की आधी जिंदगी भाई को अलग-अलग इंटरव्यू में डिफेंड करने में निकली है. वहीं, दूसरे ने लिखा- उसे एक्ट्रेस को डेट करना ही नहीं चाहिए था. 90 के दशक की घरेलू लड़की से शादी करनी चाहिए थी.

यह भी पढ़े: Kiara Advani: गेम चेंजर के बाद ‘मैडॉक’ की इस फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, निभाएंगी बेहद खास रोल

Exit mobile version