16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan: आखिर क्यों पहनते हैं सलमान खान फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट? इस स्पेशल शख्स ने किया था गिफ्ट

सलमान खान के हाथ में अक्सर आपने एक ब्रेसलेट देखा होगा. चांदी की मोटी चेन में फिरोजा पत्थर लगा हुआ है. हर इवेंट हर फंक्शन में वो इसे पहने दिखते है. भाईजान इसे अपना लकी मानते है. चलिए बताते है वो इसे क्यों पहनते है.

Salman Khan Bracelet: सलमान खान हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो रोल में नजर आए थे. पठान के साथ दबंग खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर जारी किया गया था. फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित है. वहीं, सलमान के हाथ में अक्सर आपने एक ब्रेसलेट देखा होगा, जिसमें नीले रंग का फिरोजा पत्थर लगा हुआ है. चलिए आपको बताते है कि ये ब्रेसलेट वो क्यों पहनते है.

सलमान खान का खास ब्रेसलेट

बी-टाउन के ज्यादातर सितारे रत्न और ज्योतिष में विश्वास रखते है. इसमें बड़े- बड़े से सेलेब्स का नाम है. कोई नीलम तो कोई पुखराज तो कोई अन्य रत्न के रिंग पहनते है. सलमान खान की बात करें तो वो अक्सर हाथ में एक ब्रेसलेट पहने दिखते है. चांदी की मोटी चेन में फिरोजा पत्थर लगा हुआ है. हर इवेंट हर फंक्शन में वो इसे पहने दिखते है. भाईजान इसे अपना लकी मानते है.

https://www.instagram.com/p/CXkacesLiqX/
इस खास शख्स ने सलमान को किया था गिफ्ट

सलमान के कई फैंस का मानना है कि यह फिरोजा रत्न का ब्रेसलेट उनकी सफलता के प्रमुख कारणों में से एक है. सलमान को ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने गिफ्ट किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मेरे पिता ने हमेशा इसे पहना है और यह उनके हाथ पर कूल लगता था. बच्चे कैसे चीजों से खेलते हैं, मैं उनके कंगन से खेलता था. फिर जब मैंने काम करना शुरू किया, तो उसने मुझे बिल्कुल वही दिया.

जानें ब्रेसलेट में क्या है खास?

सलमान खान ने अपने ब्रेसलेट पर लगे फिरोजा के बारे में कहा था, ‘इससे क्या होता है कि अगर आप पर कोई निगेटिविटी आ रही है, तो पहले यह झेल लेता है. ज्यादा निगेटिविटी होने पर इसमें दरार आ जाती है. उन्होंने कहा था कि ये उनका सातवां पत्थर है. बता दें कि वह इस एक्सेसरी को गुड लक चार्म मानते हैं और अपने इसे कभी नहीं उतारते है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान मनीष शर्मा की ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. उनके पास जैकलीन फर्नांडीज के साथ ‘किक 2’ और पूजा हेगड़े के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें