15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई थी सलमान खान कि तेरे नाम, रियल लाइफ से प्रेरित थी ये फिल्म
आज के दौर में त्योहारों के दिन फिल्म रिलीज करने का ट्रेंड बनता जा रहा है. दशहरा, दीपावली, क्रिसमस ईद के अलावा अब स्वतंत्रता दिवस के दिन भी फिल्में रिलीज होती हैं. पहले 15 अगस्त को लेकर फिल्मों को रिलीज करने का कोई खास चलन नहीं था, पर 2003 में 15 अगस्त यानी शुक्रवार को सलमान खान की एक फिल्म रिलीज हुई जो युवाओं को काफी पसंद आई थी. जी हां, सलमान खान की तेरे नाम 15 अगस्त को रिलीज हुई और साथ में रिलीज हुई आफताब शिवदासानी और इमरान हाशमी की फिल्म फुटपाथ. हालांकि फुटपाथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, पर तेरे नाम ट्रेंड सेटर साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला नजर आईं थीं, जो उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म में सचिन खेड़ेकर, रवि किशन, इंदिरा कृष्णन, नजर आई थीं.
आज के दौर में त्योहारों के दिन फिल्म रिलीज करने का ट्रेंड बनता जा रहा है. दशहरा, दीपावली, क्रिसमस ईद के अलावा अब स्वतंत्रता दिवस के दिन भी फिल्में रिलीज होती हैं. अगर पिछले दस सालों से गौर करें तो 2012 में एक था टाइगर, 2013 में वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, 2014 में सिंघम रिटर्न्स, 2015 में ब्रदर्स, 2016 में मोहेंजोदारो और रुस्तम, 2017 में टॉयलेट एक प्रेम कथा, 2018 में सत्यमेव जयते और गोल्ड एवं 2019 में मंगल मिशन और बाटला हाउस रिलीज की गई थी.
पहले 15 अगस्त को लेकर फिल्मों को रिलीज करने का कोई खास चलन नहीं था, पर 2003 में 15 अगस्त यानी शुक्रवार को सलमान खान की एक फिल्म रिलीज हुई जो युवाओं को काफी पसंद आई थी. जी हां, सलमान खान की तेरे नाम 15 अगस्त को रिलीज हुई और साथ में रिलीज हुई आफताब शिवदासानी और इमरान हाशमी की फिल्म फुटपाथ. हालांकि फुटपाथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, पर तेरे नाम ट्रेंड सेटर साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला नजर आईं थीं, जो उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म में सचिन खेड़ेकर, रवि किशन, इंदिरा कृष्णन, नजर आई थीं.
इस फिल्म से जुड़े कई ऐसी बातें हैं जो शायद सिने प्रेमियों को पता ना हो, आज हम आपको बता रहें हैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज तेरे नाम के बारे में कुछ अनसुने सच
-
ये फिल्म तमिल फिल्म सेतू की हिंदी रिमेक थी, सेतू 1999 में रिलीज की गई थी, इस फिल्म में नजर आए थे विक्रम और अबिथा.
-
इस फिल्म की कहानी बाला ने लिखी थी, जो तमिल वर्जन के निर्देशक भी थे. कहा जाता है कि तेरे नाम की कहानी बाला के एक दोस्त की असल जिंदगी से प्रेरित थी, जो एक लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं और बाद में उनके मेंटल असाएलम जाना पड़ा था.
-
इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था. आपको बता दें कि सतीश कौशिक के पहले इस फिल्म को अनुराग कश्यप निर्देशित करने वाले थे, पर किसी कारण बात बुनीं नहीं और निर्देशन की कमान सतीश कौशिक को मिल गई.
-
इस फिल्म का गीत संगीत काफी मशहूर हुआ था. हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद के संगीत से सजे फिल्म के गीतों के लिखा था समीर ने. फिल्म की करीब 30 लाख ऑडियो कैसेट की बिक्री हुई थी, जो साल 2003 की सबसे बड़ी म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर बन गई थी.
-
इस फिल्म को 375 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.
-
फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ था और फिल्म ने कमाई थी 24 करोड़ के करीब की.
-
इस फिल्म ने पिछले पांच साल के एडवांस बुकिंग को तोड़ डाला था.
-
ये फिल्म सलमान की सन 1999 में रिलीज फिल्म हम साथ साथ हैं के बाद एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. सन 2001 से से लेकर 2002 तक सलमान की कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई थी.
-
इस फिल्म के गीत लगन लगी में सलमान के बैकग्राउंड डांसर के रूप में अभिनेत्री डेजी शाह भी नजर आई थी.
-
फिल्म के लिए पहले अमिषा पटेल को लेने की बात हो रही थी, पर डेट की कमी के कारण उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया था.