Samantha Ruth Prabhu: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आखिरी बार विग्नेश शिवन की तमिल फिल्म ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ में नजर आईं थी. इस फिल्म के बाद उनकी बॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ आई थी, जिसमें एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ जबरदस्त एक्शन करते दिखीं. सामंथा इसके बाद अपनी फिल्म ‘रक्त ब्रह्मांड’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लेकर काफी समय से यह अटकलें हैं कि वह साउथ फिल्मों से दुरी बनाना चाहती हैं.अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
क्यों साउथ फिल्में नहीं करना चाहतीं सामंथा?
सामंथा ने साउथ फिल्में न साइन ना करने पर कहा, “कई फिल्में करना आसान है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने जीवन के उस मुकाम पर हूं, जहां हर फिल्म को ऐसा महसूस होना चाहिए कि यह आखिरी है. फिल्म में उस तरह का प्रभाव होना चाहिए. यही वजह है कि मैं खुद को इस तरह क की फिल्म करने के लिए तैयार नहीं कर सकती.”
सामंथा रूथ प्रभु का वर्क फ्रंट
सामंथा रूथ प्रभु ने अपने वर्क फ्रंट (द फैमिली मैन 2, सिटाडेल: हनी बनी) पर बात करते हुए कहा, “अच्छे कारण से वे (राज और डीके) ही हैं, जिन्होंने मुझे अधिक से अधिक चुनौतियों की चाहत के साथ बिगाड़ा है. जब मैं हर दिन काम पर जाती हूं, तो एक अभिनेता के रूप में किसी भूमिका को इतना अधिक देना बेहद संतोषजनक होता है और अगर मुझे हर दिन वह एहसास नहीं होता है, तो मैं काम पर नहीं जाना चाहती.” सामंथा जल्द ही राज और डीके की फंतासी-एक्शन वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड – द ब्लडी किंगडम’ में नजर आएंगी, जिसमें सामंथा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, वामिका गब्बी, अली फजल और निकितिन धीर जैसे कलाकार भी शामिल हैं.