22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samantha Ruth Prabhu: अच्छा हुआ मैंने वरुण के साथ डांस नहीं किया…, सामंथा ने बेबी जॉन एक्टर के लिए ऐसा क्यों कहा

Samantha Ruth Prabhu: सिटाडेल हनी बनी सीरीज की एक्ट्रेस समांथा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का गाना शेयर करते हुए एक्टर की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने नीचे यह भी कैप्शन लिखा है कि अच्छा हुआ मैंने वरुण के साथ डांस नहीं किया. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

Samantha Ruth Prabhu: समांथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज में वरुण धवन और समांथा, दोनों ने जमकर एक्शन सींस किए. सिटाडेल हनी बनी के बाद अब वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ में व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ, जिसमें वरुण साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ थिरकते नजर आए हैं. अब इस गाने को समांथा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘अच्छा हुआ मैं वरुण के साथ डांस नहीं किया’. अब ऐसा उन्होंने क्यों कहा आइए बताते हैं.

समांथा रुथ प्रभु की इंस्टाग्राम स्टोरी-

समांथा ने की वरुण धवन के डांस की तारीफ

समांथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के गाने को शेयर करते हुए दोनों की बहुत तारीफ की. साथ ही इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि “भगवान का शुक्र है कि मैंने वरुण के साथ डांस नहीं किया. मैं इस गाने से काफी इंप्रेस हूं.”

श्रीलीला के तारीफों के पुल बांधे

वरुण धवन के नए गाने की तारीफ करने के बाद सामंथा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के नए आइटम नंबर ‘किसिक’ में नजर आई एक्ट्रेस श्रीलीला के डांस की भी जमकर तारीफ की. मालूम हो कि इस फिल्म के पहले भाग में सामंथा ने ‘ऊ अंटावा’ गाने पर डांस किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

समांथा जितनी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उतनी ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने वजन का मजाक उड़ाने वाले ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा था कि ‘जियो और जीने दो… में यकीन करना चाहिए.’

Also Read: Samantha Ruth Prabhu: ‘मैं हमेशा से मां बनना…’, नागा चैतन्य से तलाक के 3 साल बाद मदरहुड पर बोलीं सामंथा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel