समीर वानखेड़े ने Shah Rukh Khan के ‘बेटे को हाथ लगाने’ वाले कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी का…
Sameer Wankhede On Shah Rukh Khan: समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के उस 'बेटे को हाथ' वाले कमेंट पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ''देखिए मैं किसी का नाम लेकर किसी को फेमस नहीं करना चाहता हूं.''
Sameer Wankhede On Shah Rukh Khan: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आखिरकार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘बेटे को हाथ लगाने’ वाले कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है. समीर ने साल 2021 में तब सुर्खियां बटोरी, जब उन्होंने एसाआरके के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था.
शाहरुख खान के ‘बेटे को हाथ लगाने’ वाले कमेंट पर क्या बोले समीर वानखेड़े
हाल ही में एक इंटरव्यू में समीर वानखेड़े से पूछा गया कि शाहरुख खान की 2023 की फिल्म जवान का डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ पर आपकी क्या राय है. इसपर उन्होंने कमेंट करने से मना कर दिया और कहा कि यह सब बातें घटिया है और मैं किसी को भी बिना मतलब के लाइमलाइट नहीं देता चाहता हूं.
डायलॉग पर समीर ने क्या दिया था जवाब
समीर ने द गौरव ठाकुर शो में आकर कहा, ”देखिए मैं किसी का नाम लेकर किसी को फेमस नहीं करना चाहता हूं, जो चैट्स लीक हुई हैं, वो माननीय उच्च न्यायालय के सामने हैं, तो उसमें कोई टिप्पणी नहीं देना चाहूंगा.” उन्होंने आगे कहा, ”मैंने कहा था, ये डायलॉग हैं, जो आपने कहा है और मैं फिल्में नहीं देखता, ‘बाप’, ‘बेटा’ ये बहुत सस्ते और तीसरे दर्जे के शब्द लगते हैं. हमारे भारतीय संस्कृति में ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं करते, तो ये रोड-साइड डायलॉग्स हैं और मैं खुद से ये उम्मीद नहीं करता कि ये लेवल पर जाकर मैं रोड-साइड डायलॉग्स का जवाब दूं.” साल 2023 में केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से समीर सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. यह मामला अक्टूबर 2021 क्रूज ड्रग मामले के संबंध में दायर किया गया था, जिसमें शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया था.
Also Read- Shahrukh khan: मुफासा की कहानी में छुपे राज, किंग ऑफ बॉलीवुड ने दी जंगल के राजा को अपनी आवाज