14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samrat Prithviraj box office prediction: अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन कमाएगी इतना करोड़, तोड़ेगी रिकॉर्ड

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी बज है. ये फिल्म पहले दिन इतने करोड़ की कमाई कर सकती है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ (Smart Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. ये फिल्म निडर और शक्तिशाली राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है. अक्षय फिल्म में उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने भारत को बेरहम आक्रमणकारी, घुरिद वंश के मुहम्मद गोरी से बचाने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. एक्ट्रेस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं.

पहले दिन इतना कमा सकती है फिल्म

इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्जन को लगभग 3500 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें तमिल और तेलुगु वर्जन के साथ 100 से 150 विषम स्क्रीनें होंगी. वहीं कुल संख्या 3700 के आसपास होगी. इस फिल्म को पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 17,500 टिकट बेचे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज पहले दिन 9-10 करोड़ रुपये तक कमाई कर सकती है. ये फिल्म कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भूलैया 2 को टक्कर दे सकती है.

सम्राट पृथ्वीराज इस दिन होगी रिलीज

सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ओर से निर्देशित, यह फिल्म पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की बॉलीवुड डेब्यू भी है. अक्षय के साथ संयोगिता के रूप में दिखाई देंगी. इसमें संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद और आशुतोष राणा भी हैं.

Also Read: Samrat Prithviraj: अमित शाह को पसंद आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म, अक्षय कुमार बोले- हमारी मेहनत सफल…
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

अक्षय कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के लिए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद अमित शाह ने इसकी जमकर तारीफ की थी. अब कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद ट्रैक्स फ्री करने का एलान कर दिया. ऐसा ही शिवराज सिंह चौहान ने भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें