Samrat Prithviraj, ‘पद्मावत’ से लेकर ‘जोधा अकबर’ तक, करणी सेना ने इन फिल्मों का किया था विरोध, LIST
हाल ही में करणी सेना ने अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज' का विरोध करते हुए फिल्म का नाम बदलने की मांग की थी. जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया.
करणी सेना अक्सर बॉलीवुड के फिल्मों के टाइटल या किसी सीन को लेकर विरोध करते नजर आते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के अनाउंसमेंट के टाइम से ही करणी सेना ने विरोध करना शुरू कर दिया था. उन्होंने इस फिल्म का नाम बदलने की मांग की थी. ये पहली बार नहीं हैं, जब करणी सेना ने किसी फिल्म का विरोध किया है और नाम बदलने की डिमांड की है. इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों का विरोध किया है.
पृथ्वीराज (Prithviraj)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ विवादों के घेरे में आ गयी थी. करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को बदलने की डिमांड की थी, जिसके बाद फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया. इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अक्षय ‘पृथ्वीराज’ का रोल कर रहे, वही मानुषी उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएगी.
पद्मावत (Padmaavat)
करणी सेना ने फिल्म ‘पद्मावत’ का जमकर विरोध किया था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह नजर आये थे. फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था, लेकिन करणी सेना के विरोध के कारण इस फिल्म का नाम बदल कर ‘पद्मावत’ रखा गया. इस फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी भी मिली थी.
Also Read: Upcoming Movies In June: सम्राट पृथ्वीराज से लेकर जुग-जुग जियो तक, ये मूवी सिनेमाघरों में मचाएगी धूम
मणिकर्णिका (Manikarnika)
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को भी करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा था. करणी सेना को इस बात से आपत्ति थी कि इस फिल्म में लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश ऑफिसर के बीच रिलेशनशिप दिखाया जाएगा, जो झांसी की रानी का अपमान है. फिल्म की एक्ट्रेस और करणी सेना के बीच काफी समय तक कॉन्ट्रोवर्सी चली.
लक्ष्मी (Laxmii)
अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल को लेकर करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया था. इस फिल्म का नाम पहले ‘लक्ष्मी बम’ था, लेकिन विरोध के वजह से मेकर्स को नाम बदलना पड़ा था. करणी सेना के लोगों का कहना था कि फिल्म के टाइटल से देवी लक्ष्मी मां का अपमान हो रहा है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी और शरद केलकर नजर आए थे.
वीर (Veer)
सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ भी करणी सेना के विरोध का निशाना बना था. फिल्म के पोस्टर्स को उदयपुर में जला दिया गया था, साथ ही कई थिएटर में तोड़-फोड़ भी हुई थी. उनका मानना था कि इस फिल्म से कम्यूनिटी की बदनामी हो रही है.
जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ को भी करणी सेना ने विरोध किया था. उनका कहना था कि जोधा, अकबर की पत्नी नहीं थी और साथ ही फिल्म में पहनावे को लेकर भी विवाद हुआ था. राजस्थान में फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन ने जोधा अकबर का किरदार किया था.