Sanam Teri Kasam Box Office: ‘लवयापा’ या ‘बैडएस रविकुमार’ नहीं, बॉक्स ऑफिस पर लूटी इस री- रिलीज फिल्म ने महफिल
Sanam Teri Kasam Box Office: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में री- रिलीज हुई. अब फिल्म के तीसरे दिन के आकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके अनुसार फिल्म बजट इतनी कमाई निकाल चुकी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Add-a-heading-2025-02-10T121913.395-1024x683.jpg)
Sanam Teri Kasam Box Office: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अब 9 साल बाद 7 फरवरी, 2025 को फिल्म ने री- रिलीज से सिनेमाघरों में कई दर्शक बटोरे. यही नहीं अब यह फिल्म कलेक्शन के मामले में नई फिल्मों पर भी भारी पड़ रही है. इनमें जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ शामिल है. ऐसे में आइए सनम तेरी कसम के डे 3 कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस डे 3 कलेक्शन
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम ने पहले दिन 4. 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने शनिवार 8 फरवरी को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब इसके तीसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. जिसके मुताबिक, फिल्म ने 9 फरवरी यानी संडे को 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस तरह फिल्म के तीन दिन का नेट कलेक्शन 15.50 करोड़ रुपए रहा, जो असल रिलीज के वक्त से 170 पर्सेंट अधिक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को 14 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था. ऐसे में फिल्म ने तीन दिन में ही अपने बजट इतनी कमाई कर ली है और आकड़ो को देख मालूम पड़ता है कि एक हफ्ते में फिल्म 20 करोड़ तक कमाई कर लेगी.
9 साल पहले फ्लॉप रही सनम तेरी कसम
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने उस समय महज 8 करोड़ रुपये कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, फ्लॉप होने के बाद भी फिल्म के गानों और स्टार्स ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली. अब रि-रिलीज के बाद फिल्म शानदार कमाई कर रही है. राधिका राव और विनय सप्रू की निर्देशित इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने इंदर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने सरु का किरदार निभाया था.
यह भी देखें: Badass Ravikumar Box Office 3: हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार तीसरे दिन हिट हुई या फ्लॉप? रविवार को छापे इतने करोड़