Sanam Teri Kasam Box Office Day 6: दूसरी पारी में भी फिल्म का नहीं थम रहा क्रेज, Hug Day का मिला फायदा, जानें कमाई
Sanam Teri Kasam Box Office Day 6: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ रि-रिलीज के बाद फिर से चर्चा में है. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. अबतक मूवी ने कितने का बिजनेस कर लिया, यहां जानें.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Sanam-Teri-Kasam-2--1024x683.jpg)
Sanam Teri Kasam Box Office Day 6: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर सुर्खियों में है. 7 फवरी को हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म को रि-रिलीज किया गया. भले फिल्म 2016 में फ्लॉप हो गई थी, लेकिन बीते कुछ सालों में ये युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई. इसे दोबारा बड़े पर्दे पर दिखाया गया तो इसे ना सिर्फ पुराने फैंस बल्कि नई पीढ़ी के दर्शक भी कहानी को पसंद कर रहे हैं. री-रिलीज के बाद, फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. छठे दिन कितनी कमाई हुई, यहां जानिए.
छठे दिन सनम तेरी कसम ने की इतनी कमाई
सनम तेरी कसम दूसरी पारी में बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. फिल्म ने भारत में पांच दिन में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. हालांकि 6वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने छठे दिन करीब 2.60- 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अबतक 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिर भी राधिका राव और विनय सप्रू की ओर से निर्देशित फिल्म लवयापा और बैडएस रविकुमार से बेहतर प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है.
- सनम तेरी कसम कलेक्शन पहला दिन- 4 करोड़ रुपये
- सनम तेरी कसम कलेक्शन दूसरा दिन- 5.25 करोड़ रुपये
- सनम तेरी कसम कलेक्शन तीसरा दिन- 5.75 करोड़ रुपये
- सनम तेरी कसम कलेक्शन चौथा दिन- 3.15 करोड़ रुपये
- सनम तेरी कसम कलेक्शन 5वां दिन- 2.85 करोड़ रुपये
- सनम तेरी कसम कलेक्शन 6वां दिन- 2.60- 2.75 करोड़ रुपये
सनम तेरी कसम का बजट
सनम तेरी कसम का बजट 16 करोड़ रुपये था. बॉक्स ऑफिस पर साल 2016 में फिल्म ने सिर्फ 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म को असफल माना गया था. इस फिल्म से हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि दोबारा रिलीज होने पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया