Sanam Teri Kasam Box Office Day 8: वैलेंटाइन डे का मिला सनम तेरी कसम को फायदा, आठवें दिन मूवी ने जमकर छापे नोट

Sanam Teri Kasam Box Office Day 8: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम ने वेलेंटाइन डे पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म 7 फरवरी को दोबारा रिलीज हुई थी. जल्द ही मूवी 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लेगी.

By Divya Keshri | February 15, 2025 10:10 AM

Sanam Teri Kasam Box Office Day 8: सिनेमाघरों में फिल्म सनम तेरी कसम को फिर से मेकर्स ने 7 फरवरी को रिलीज किया. ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन है. पहली बार 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान नहीं खींचा था. हालांकि पिछले कुछ सालों में फिल्म की लोकप्रियता बढ़ी है. इसकी इमोशनल लवस्टोरी, शानदार म्यूजिक और एक्टर्स की परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म नई पीढ़ी के दिलों को छू गई. फिल्म ने आठवें दिन कितनी कमाई की, ये बताते हैं.

सनम तेरी कसम ने आठवें दिन इतनी कमाई की

वैलेंटाइन डे पर सनम तेरी कसम ने अच्छी कमाई की. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो आठवें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म को विक्की कौशल की मूवी छावा कड़ी टक्कर दे रही है, जो 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

  • पहले दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 4 करोड़
  • दूसरे दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 5.25 करोड़
  • तीसरे दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 5.75 करोड़
  • चौथे दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 3.15 करोड़
  • पांचवे दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 2.85 करोड़
  • छठे दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 2.75 करोड़
  • सातवें दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 2.40 करोड़ रुपये
  • आठवें दिन का सनम तेरी कसम का कलेक्शन- 2.50 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 28.50 करोड़

हर्षवर्धन राणे इस फिल्म में आएंगे नजर

हर्षवर्धन राणे ने वैलेंटाइन डे पर अपनी रोमांटिक फिल्म ‘दीवानियत’ का मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फिल्म इसी साल रिलीज होगी. दीवानियत के बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है जो एक लड़की से प्यार करने का वादा करते है, भले ही वह उसका दिल तोड़ दे. इस आवाज के बीच खून से सना हुआ एक हाथ गुलाब पकड़े हुए स्क्रीन पर उभरता है.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

Next Article

Exit mobile version