Sanam Teri Kasam: फिल्म की सफलता पर हर्षवर्धन राणे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कई बार सक्सेस मिलने में 9 साल लग जाते हैं…
Sanam Teri Kasam: हर्षवर्धन राणे ने फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता पर बात कतरते हुए कहा कि, फिल्म दर्शकों की वजह से सफल हो पाई. उन्होंने फिल्म की सफलता का पूरा क्रेडिट अपनी टीम को दिया.
Sanam Teri Kasam: विनय सप्रू और राधिका राव की ओर से निर्देशित फिल्म सनम तेरी कसम की रि-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. जब यह पहली बार 2016 में रिलीज हुई, तब इसे दर्शकों ने नकार दिया. अब रि-रिलीज में फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही अपने ओरिजनल कलेक्शन का 170 प्रतिशत अधिक कमा लिया. टिकट खिड़की पर मूवी शानदार प्रदर्शन कर रही है. चार दिन में मूवी ने 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. अब फिल्म की सफलता पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता पर हर्षवर्धन राणे ने किया रिएक्ट
हर्षवर्धन राणे ने फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता का पूर श्रेय फिल्म की टीम और क्रू को दिया. उन्होंने कहा कि, ”लोगों को कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए, रिजल्ट आए या ना आए आपकी मेहनत एक ने एक दिन रंग जरूर लाती है. जिंदगी में आप जब भी कुछ नया करने जाओगे, तो वह टफ होगा. ये तय है.” एक्टर ने बताया कि फिल्म दर्शकों की वजह से सफल हो पाई, जो एंड में आकर किसी भी चीज को जिंदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सभी जितने भी एक्टर हैं, ऑफिस में काम करने वाले या घरों में काम करने वाले, सभी के लिए यह सीख है कि चाहें कितने भी साल निकल जाएं आपको फाइट करते रहना चाहिए. ये भावना मैं आप सबके साथ शेयर करना चाहता हूं कि रोज सुबह उठना है, रोज काम पर जाना है, घर आकर चेक करना है रिजल्ट मिला, नहीं मिला. फिर अगले दिन सुबह उठकर जाना है. हफ्ते में नहीं होगा, महीने में नहीं होगा, छह महीने में नहीं होगा, साल में नहीं होगा. कई-कई इस फिल्म की तरह नौ-नौ साल लग सकते हैं. फिल्म की सफलता मैं अपने फेलो एक्टर्स को डेडिकेट करना चाहता हूं, जिन लोगों ने मेहनत की है, उन्हें डेडिकेट करना चाहता हूं.”
सनम तेरी कसम को किस ओटीटी पर देखें
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अभिनीत रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसे आप जियो सिनेमा, जी5, यूट्यूब और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं. हालंकि जियो सिनेमा पर यूट्यूब पर फिल्म को आप फ्री में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 4: नहीं किसी में दम, चौथे दिन भी सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, जानें टोटल कलेक्शन
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया