Sanam Teri Kasam: फिल्म से डिलीट किया गया था ये सीन, हर्षवर्धन राणे ने किया खुलासा, कहा- आप देखेंगे कि जब वह ऊपर आती…

Sanam Teri Kasam: सनम तेरी कसम का क्रेज सोशल मीडिया पर देखते ही बन रहा है. फैंस फिल्म के सीन्स को लगातार शेयर कर रहे हैं और इमोशनल पोस्ट लिख रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन राणे ने खुलासा किया कि फिल्म से एक सीन डिलीट किया गया था.

By Divya Keshri | February 12, 2025 2:43 PM

Sanam Teri Kasam: जब साल 2016 में ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई थी, तब ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. हालांकि फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. बीते कुछ सालों में यह फिल्म अंडररेटेड क्लासिक के तौर पर मशहूर हो गई और लोगों ने इसे देखने में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी. फिल्म को 7 फरवरी को दोबारा से रिलीज किया गया और इसे दर्शकों से शानदार रिएक्शन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल रिएक्शन वीडियो और फिल्म के सीन्स शेयर कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक इंटरव्यू में एक सीन के बारे में बताया, जिसे डिलीट कर दिया गया था. हर्षवर्धन ने bollywoodfriday_ संग एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के डिलीट हुए सीन के बारे में बताते हुए कहा, जब वह फोन लेकर आती है और मैं ब्रैड और दूध लेकर जा रहा होता हूं. उसे लड़के देखने वाले आए थे. एक्टर आगे बताते हैं कि मैं जब लिफ्ट में जाता हूं और उसके हाथ में फोन होता है. मैं उसके हाथ से फोन लेकर लिफ्ट के बीच में फेंक देता हूं. फोन टूट जाता है. आप देखेंगे कि जब वह ऊपर आती है तो उसके हाथ में फोन नहीं होता.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

Next Article

Exit mobile version