Sanam Teri Kasam OTT: वैलेंटाइन डे पर नहीं जा पा रहे कहीं घूमने,तो इस ओटीटी पर घर बैठे पार्टनर के साथ देखें फिल्म फ्री में

Sanam Teri Kasam OTT: फिल्म सनम तेरी कसम इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. अगर आप किसी वजह से फिल्म को देखने सिनेमाघर नहीं जा पा रहे, तो आप इसे घर बैठे भी देख सकते हैं.

By Divya Keshri | February 13, 2025 9:50 AM

Sanam Teri Kasam OTT Release: इस समय सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम की चर्चा खूब हो रही है. फिल्म के गाने, वीडियो, सीन्स इंटरनेट पर यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक पर फिल्म को मेकर्स ने रिलीज किया और इसका फायदा मूवी को मिल भी रहा है. हालांकि फिल्म को रि-रिलीज किया गया, लेकिन फिर भी युवाओं के बीच इसका क्रेज देखते ही बन रहा है. अगर आप किसी वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पा रहे हैं, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें सनम तेरी कसम

अगर आपको 14 फरवरी को कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं हैं. तो आप अपने पार्टनर के साथ घर बैठे सनम तेरी कसम देख सकते हैं. फिल्म आपको जियो सिनेमा पर मिल जाएगा और वह भी फ्री में. इसके अलावा फिल्म जी5 पर भी है, लेकिन इसके लिए आपके पास जी5 का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. वहीं, एपल टीवी पर फिल्म को आप 129 रुपये देकर देख सकते हैं.

जानें सनम तेरी कसम ने किस दिन कितनी कमाई की-

  • पहला दिन- 4 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन- 5.25 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन- 3.15 करोड़ रुपये
  • 5वां दिन- 2.85 करोड़ रुपये
  • 6वां दिन- 2.60- 2.75 करोड़ रुपये

हर्षवर्धन राणे ने फैंस को कहा शुक्रिया

सनम तेरी कसम के पहले दिन परफॉर्मेंस को देखते हुए मेकर्स और हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “वाह, क्या दिन है. हम सिनेमाघरों में वापस आने के पहले दिन सनम तेरी कसम को मिली प्रतिक्रिया से पूरी तरह सहमत हैं. आपने जो प्यार और समर्थन दिखाया है, वह वाकई अविश्वसनीय है. टिकटें तेजी से बिक रही हैं और सिनेमाघरों में जोश का माहौल है. हम आप में से हर एक के बहुत आभारी हैं जिन्होंने फिल्म देखी है और सोशल मीडिया पर इसके लिए अपना प्यार साझा किया है. इसी गति को बनाए रखें और इस पुन रिलीज़ को एक बड़ी सफलता बनाएं.”

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

Next Article

Exit mobile version