Sanam Teri Kasam Re-Release Collection Day 2 : 9 साल पहले फ्लॉप हुई थी सनम तेरी कसम, रि-रलीज में मचाया गदर

Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Day 2: हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम थियेटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म सबसे पहले साल 2016 में रिलीज हुी थी. रि-रिलीज में मूवी ने दो दिन में तगड़ी कमाई कर ली.

By Divya Keshri | February 9, 2025 12:19 PM

Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Day 2: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम फिर से नौ सालों बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर उस समय फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि फ्लॉप होने के बाद भी मूवी ने सिनेमा प्रेमियों के दिल में खास जगह बना ली. रि-रिलीज के बाद मूवी ने दो दिनों में शानदार कमाई कर ली. फिल्म ने दो दिन के कलेक्शन में ही इसके लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया.

सनम तेरी कसम का सिनेमाघरों में छाया जादू

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम इतनी पॉपुलर हो जाएगी कि फिल्म को नौ साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. राधिका राव और विनय सप्रू की ओर से निर्देशित है. इसमें हर्षवर्धन राणे ने इंदर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने सरु का किरदार निभाया था. जब मूवी साल 2016 में रिलीज हुई थी तब इसका लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 8 करोड़ रुपये था, जबकि इसने दो दिन में ये आंकड़ा पार कर लिया. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन मूवी ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

  • सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 4 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 5 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 9 करोड़ रुपये कलेक्शन

पद्मावत देखने में दर्शक नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

संजय लीला भंसाली की ओर से निर्देशित पद्मावत साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर में काम किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब रिलीज के सात साल बाद मूवी को फिर से 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. रि- रिलीज के बाद मूवी को दर्शकों से कोई खास रिस्पांस देखने को नहीं मिल रहा. ओपनिंग डे पर मूवी ने सिर्फ 10 लाख रुपये की कमाई की.

यह भी पढ़ें- Thandel Box Office Day 2: नागा चैतन्य की मूवी थंडेल हिट हुई या फ्लॉप? लवयापा- बैडएस रविकुमार का निकला दम

यह भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office 2: हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार ने लवयापा को दूसरे दिन धो डाला, जानें अबतक का कलेक्शन

Next Article

Exit mobile version