Sanam Teri Kasam Collection Day 4: नहीं किसी में दम, चौथे दिन भी सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, जानें टोटल कलेक्शन

Sanam Teri Kasam Collection Day 4: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम रि-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म को वैलेंटाइन डे वीक का फायदा मिल रहा है. चौथे दिन कितनी कमाई हुई, यहां देखिए.

By Divya Keshri | February 11, 2025 7:37 AM
an image

Sanam Teri Kasam Re-Release Collection: साल 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम फिर से वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई. फिल्म जब पहले रिलीज हुई थी तब पिट गई थी, लेकिन हाल के कुछ सालों में ये युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुई. एक बार फिर से सिनेमाघरों में आने के बाद मूवी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने जुनैद खान की फिल्म लवयापा और हिमेश रेशमिया की मूवी बैडएस रविकुमार को पीछे छोड़ दिया. आइए आपको इसके कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

सोमवार को सनम तेरी कसम ने चलाया जादू

राधिका राव और विनय सप्रू की ओर से निर्देशित सनम तेरी कसम ने सिनेमाघरों में धूम मचा दिया है. चार दिन में मूवी ने 18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म अपनी रि-रिलीज के दौरान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर टॉप प्रदर्शन करने वाली फिल्म रही. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन मूवी ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

  • सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 4 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 5.25 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 3 करोड़ रुपये

सनम तेरी कसम की नेट कमाई- 18 करोड़ रुपये

पॉडकास्ट का हिस्सा क्यों नहीं बनते हर्षवर्धन राणे?

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान, हर्षवर्धन राणे ने पॉडकास्ट कल्चर को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह वह इसका हिस्सा आखिर क्यों नहीं बनते. हर्षवर्धन ने कहा कि जब एक एक्टर पॉडकास्ट पर ज्यादा बात करते हैं, तो उन्हें लगता है कि वाह हमने क्या बात बोल दी. एक्टर ने कहा कि सेलेब्स को थेरेपी टाइप भावनाएं होती है जब उनकी बातों पर कोई ताली बजाता है.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

Exit mobile version