Vivek Oberoi brother in law aditya alva in sandalwood drug scandal : हाल ही में सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल का खुलासा हुआ है. ड्रग्स केस में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi) को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया था. ड्रग रैकेट में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा (Aditya Alva) का भी नाम है. पुलिस आदित्य के घर का सर्च वारंट जारी कर घर की तलाशी ले रही है.
कुछ दिन पहले ही सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज के बेटे और विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य पर केस दर्ज किया था. आदित्य अल्वा का नाम एफआईआर में दर्ज 12 आरोपियों के नाम में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु जॉइंट कमिशनर क्राइम संदीप पाटिल ने बताया कि हेब्बल के नजदीक स्थित आदित्य अल्वा के घर ‘हाउस ऑफ लाइव्स’ का सर्च वारंट जारी किया गया है. उनके घर की तलाशी ली जा रही है. वहीं, आदित्य को अभी तक कस्टडी में नहीं लिया गया है.
इनसे होती थी ड्रग की डील
बता दें कि पार्टी ऑर्गेनाइजर विरेन खन्ना, बिजनेसमैन प्रशांत रांका, वैभव जैन, आदित्य अल्वा, अफ्रीकन ड्रग सप्लायर लोम पेपर सांबा, प्रशांत राजु, अश्विन, अभिस्वामी, राहुल टोंसे और विनय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने पार्टी के दौरान सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से पैसे के बदले ड्रग्स की डील की. आदित्य के बारे में एफआईआर में लिखा गया है कि वो 5 जुलाई को येलहेंका में प्राइवेट होटल में हुई पार्टी में शामिल था.
Also Read: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन पर जब संसद में गरजीं जया बच्चन तो क्वीन कंगना ने दाग दिया दिल छू लेने वाला सवाल
कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी का ड्रग टेस्ट
पिछले दिनों सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी के ड्रग टेस्ट किए गए थे. ड्रग्स टेस्ट के दौरान रागिनी ने यूरिन में पानी मिलकार धोखा देने की कोशिश की थी. लेकिन डॉक्टर्स ने सैंपल में पानी की पहचान कर ली. जिसके बाद पानी पिलाकर दोबारा अभिनेत्री का सैंपल लिया गया था. सूत्रों ने बताया था कि रागिनी ने डिजिटल सबूत मिटाने के लिए अपने मोबाइल फोन से सारे संदेश हटा दिये थे. लेकिन सीसीबी अधिकारी आंकड़ा हासिल करने में सफल रहे.
संजना गलरानी को भी किया गया गिरफ्तार
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संजना गलरानी को मंगलवार की सुबह उनके इंदिरा नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. सीसीबी के छापे के बाद संजना को गिरफ्त में लिया गया है. उन्हें पूछताछ के लिए सीसीबी कार्यालय ले जाया गया है. शहर में बड़ी-बड़ी पार्टियों में लोगों को ड्रग्स (मादक पदार्थ) मुहैया कराने के आरोप में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी की गिरफ्तारी के बाद संजना को गिरफ्तार किया गया था. अब, ड्रग्स कनेक्शन के हर एंगल की जांच हो रही है.