संजय दत्त ने कैंसर का इलाज कराने से किया था मना, जानें ऐसा क्यों कहा था कि- ‘मरना है तो मर जाऊंगा लेकिन…’,
संजय दत्त आने वाली फिल्म ‘द वर्जिन ट्री' को लेकर चर्चा में है. इस बीच एक्टर ने अपने कैंसर जर्नी को लेकर बात की. संजय ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि उन्हें कैंसर है तो उनका क्या रिएक्शन है.
Sanjay Dutt On Cancer Battle: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) पिछली बार फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में नजर आए थे. फिल्म में उनका लुक और दमदार एक्टिंग देखकर दर्शक उनके दीवाने हो गए थे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने कैंसर को मात दी है. उन्हें साल 2020 में कैंसर हुआ था और अब फिलहाल वो ठीक है. उन्होंने कैंसर की तो मात दे दी है, लेकिन क्या आप जानते है शुरुआत में कैंसर ट्रीटमेंट लेने से वो डर रहे थे.
संजय दत्त को जब पता चला उन्हें कैसर है
संजय दत्त केजीएफ 2 की शूटिंग के दौरान इलाज करवा रहे थे. जब उन्हें पहली बार पता चला कि उन्हें कैंसर है तो वो काफी शॉक्ड हो गए थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने ईटाइम्स को बताया कि, मेरी पीठ में दर्द था. गर्म पानी की बोतल और पेन किलर ले रहा था. लेकिन अचानक मुझे सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद मैं अस्पताल गया. वहां जाकर मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है. उस समय मैं पूरी तरह से वहां अकेले था.
संजय दत्त बोले- अगर मुझे मरना है…
संजय दत्त अपने हालत के जानने के बाद कीमोथेरेपी नहीं लेना चाहते थे. इस पर उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी दुबई में थी, इसलिए प्रिया मेरे पास आईं. मेरे पास मेरे कैंसर का इतिहास है. मेरी मां की मृत्यु कैंसर से हुई, मेरी पत्नी (रिचा शर्मा) की मृत्यु ब्रेन कैंसर से हुई. तो मैंने जो पहली बात कही वह यह थी कि मैं कीमोथेरेपी नहीं लेना चाहता. अगर मुझे मरना है, तो मैं बस मर जाऊं, लेकिन मुझे कोई इलाज नहीं चाहिए.”
Also Read: ShahRukh Khan: शाहरुख खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? ‘पठान’ एक्टर ने यूजर के सवाल का दिया मजेदार जवाब
संजय दत्त की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगे. इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित कर रहे है. इसमें सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान हैं. संजय दत्त ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे उस फिल्म का समर्थन करने में खुशी हो रही है, जिसकी मुझे तलाश थी. यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर का सटीक मिश्रण है, जिसमें ठंडक और रोमांच का सही संतुलन है. मैं दीपक मुकुट के जैसा प्रोडक्शन सहयोगी पाकर बहुत खुश हूं, जिनकी सिनेमाई दृष्टि और आदर्श मेरे साथ मेल खाते हैं.”