Sapna Singh: कैसे हुई क्राइम पेट्रोल एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की मौत, पुलिस के सामने 2 दोस्तों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Sapna Singh: क्राइम पेट्रोल एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव रविवार की सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला था. मामले की जानकारी पड़ते ही बीसलपुर रोड में परिजनों और गांव वालों के साथ सपना सिंह ने बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था.
Sapna Singh: क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह जब मंगलवार को अपने मायके भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूला लौटीं, तो वहां अपने 14 साल के बेटे सागर गंगवार का शव देखकर टूट गईं. एक्ट्रेस के बेटे का शव बीते दिन नाले में संदिग्ध हालत में मिला था, जिसे देखने के बाद बरेली के बीसलपुर रोड में परिजनों और गांव वालों के साथ सपना सिंह ने बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. अब इस मामले में सागर के दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में आइए बताते हैं पूरा मामला.
मामले में दो दोस्त गिरफ्तार
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में मृतक के दो दोस्तों अनुज और सनी को गिरफ्तार कर लिया है. यह एक्शन तब लिया गया जब सपना सिंह और उनके परिजनों के 90 मिनट से ज्यादा समय तक चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
कैसे हुई मौत?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सागर की मौत जहर या नीशीली दवाओं के ओवरडोज से हो सकती है. इस मामले पर जानकारी देते हुए मौत की वजहसर्कल ऑफिसर आशुतोष शिवम ने कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन जहर या नशीली दवाओं के ओवरडोज के संकेत मिले हैं. आगे की जांच के लिए विसरा के नमूने सुरक्षित रखे गए हैं.”
दोस्तों का चौंकाने वाला खुलासा
सपना सिंह के बेटे की हत्या के मामले पर भुता पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा, “पूछताछ के दौरान अनुज और सनी ने कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब का सेवन किया था. ओवरडोज के कारण सागर बेहोश हो गया. घबराकर वे उसके शव को घसीटकर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया.” पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि सागर बरेली के आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओम प्रकाश के साथ रहता था. हादसे के बाद उसका शव रविवार की सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला था.