Sardar Udham Trailer:रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छाया ‘सरदार उधम’ का ट्रेलर, विक्की कौशल दिखे दमदार लुक में

विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2021 2:47 PM

Sardar Udham - Official Trailer | Shoojit Sircar | Vicky Kaushal | Oct 16

Sardar Udham Trailer: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. कुछ देर पहले रिलीज हुए ट्रेलर पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके है. फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है और इसमें शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन मुख्य भूमिका निभा रहे है. विक्की कौशल सरदार उधम की भूमिका निभा रहे और उनका लुक काफी दमदार दिख रहा है. गौरतलब है कि उधम सिंह ने माइकल ओ ड्वायर को 1940 में लंदन जाकर उनके घर के सामने गोली मार दी थी.

Exit mobile version