25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ओटीटी डेब्यू को तैयार, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार और राधिका मदान की सपनों की उड़ान को देखने के लिए तैयार हो जाए. थिएटर्स के बाद जल्द ही यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. यह फिल्म नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है.

Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल की ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म ओटीटू के लिए पूरी तरह तैयार है. रधिका मदान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सरफिरा के ओटीटी रिलीज पर अपडेट दी है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को थिएटर पर नहीं देख पाए और हैं और ओटीटी पर इसके रीलीज के लिए एक्साइटेड हैं तो आइए बताते हैं ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.

कब और कहां रिलीज होगी सरफिरा

राधिका मदान ने इंस्टाग्राम पर सरफिरा के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए नीचे कैप्शन लिखा है कि, “सेटबैक हो चाहे हजार, वीर कभी पीछे नहीं हटेगा. उसके सपनों की ऊंची उड़ान को 11 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें.”

Also Read: OTT This Week: अक्टूबर के पहले वीक में होगा फुल एंटरटेनमेंट, वीकेंड पर पॉपकॉर्न के साथ हो जाइए तैयार, लिस्ट

Also Read: Ulajh OTT: औटीटी पर आते ही फिल्म ने मचाई धूम, प्रभास की फिल्म को मात दे टॉप 10 फिल्मों में बनायी जगह 

फिल्म के बारे में

सरफिरा का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है. यह फिल्म नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक है, जो इंडियन लो-कॉस्ट एयरलाइन सिंपलीफ्लाई डेक्कन के संस्थापक जी.आर. गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर केंद्रित है.

अक्षय कुमार वर्क फ्रंट

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखरी बार स्त्री 2 में कैमियो रोल और औरों में कहां दम में मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे. अब जल्द ही अक्षय कुमार स्काई फोर्स, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5 और जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे.

Also Read: Friday OTT Release: The GOAT से लेकर मानवत मर्डर तक, इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं ये धांसू वेब सीरीज-फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें