21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saroj Khan ने जब आखिरी बार माधुरी दीक्षित को इस गाने में किया था कोरियोग्राफ, देखें VIDEO

saroj khan last song choregraph for madhuri dixit : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जहां शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. माधुरी दीक्षित के कई हिट गानों को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है. उन दोनों की जोड़ी को खूब पसन्द किया जाता था. सरोज खान ने आखिरी फिल्म कलंक में 'तबाह हो गए' गाने पर माधुरी को डांस स्टेप्स सिखाया था.

saroj khan last song choregraph for madhuri dixit : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. माधुरी दीक्षित के कई हिट गानों को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है. उन दोनों की जोड़ी को खूब पसन्द किया जाता था. सरोज खान ने आखिरी फिल्म कलंक में ‘तबाह हो गए’ गाने पर माधुरी को डांस स्टेप्स सिखाया था.

सरोज खान के निधन के बाद से ही उनके द्वारा कंलक मूवी में कोरियोग्राफ की गई डांस खूब वायरल हो रही है. उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ का ‘तबाह हो गए’ गाना कोरियोग्राफ किया था. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस गाने में माधुरी दीक्षित ने सरोज खान के सिखाये गये डांस स्टेप्स पर कमाल का डांस किया था. इसके साथ ही उनके फैंस को उनके एक्सप्रेशन भी खूब पसन्द आये थे. वहीं, इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया था.

इस फिल्म में माधुरी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त जैसे कई कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे. वही, उन्हें तीन बार बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है. सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया है.

वहीं, सरोज खान का निधन माधुरी दीक्षित के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अपने दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से मैं सदमे में हूं. मैं आपकी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी क्योंकि आपने ने ही मुझे मेरे डांसिंग टेलैंट को अच्छे से निखारने का मौका दिया था. इस दुनिया ने एक अद्भुत टैलेंट को खो दिया है. आपकी बहुत याद आएगी. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.


Also Read: Saroj Khan and Madhuri Hit songs : सरोज खान- माधुरी दीक्षित की हिट रही हैं जोड़ी, ये हैं उनके सुपरहिट गाने

बता दें कि चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. 22 नवंबर 1948 को जन्मीं सरोज खान बॉलीवुड में ऐसा नाम है, जिसे हर कोई जानता है और उनके काम की सराहना करता है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें