Ashiesh Roy Death : ‘ससुराल सिमर का’ फेम आशीष रॉय का निधन, लॉकडाउन में इलाज के लिए मांगी थी सबसे मदद
Ashiesh Roy Death : टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का आज निधन हो गया है. उन्होंने कई हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों के लिए डबिंग कर खूब नाम कमाया था. आशीष काफी लंबे समय से बीमार थे और मुंबई के जूहू हॉस्पिटल में भर्ती थे. लॉकडाउन में आशीष की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों से मदद मांगी थी. वहीं, CINTAA के जॉइंट सैक्रेट्री अमित बहल ने बताया कि आशीष रॉय ने मंगलवार को मुंबई स्थित घर में दम तोड़ा.
Ashiesh Roy Death : टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का आज निधन हो गया है. उन्होंने कई हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों के लिए डबिंग कर खूब नाम कमाया था. आशीष काफी लंबे समय से बीमार थे और मुंबई के जूहू हॉस्पिटल में भर्ती थे. लॉकडाउन में आशीष की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों से मदद मांगी थी. वहीं, CINTAA के जॉइंट सैक्रेट्री अमित बहल ने बताया कि आशीष रॉय ने मंगलवार को मुंबई स्थित घर में दम तोड़ा.
आशीष ने 55 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी दोनों किडनी खराब थीं. वह पिछले तीन साल से डायलिसिस पर चल रहे थे. उन्होंने रात को लगभग 3.45 बजे दम तोड़ा. कोलकाता से आशीष रॉय की बहन मुंबई पहुंचने वाली हैं. मंगलवार शाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, फैंस के साथ- साथ सेलेब्स उनके निधन पर शोक जता रहे है.
Bond, Ashiesh Roy gone too soon. Rest well my friend.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 24, 2020
Gone too soon Bond #AshishRoy !! Rest in peace my friend 🙏🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 24, 2020
गौरतलब है कि लॉकडाउन में आशीष की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई थी. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए लोगों से मदद मांगी थी. उन्होंने लिखा था, उनके पास पैसे नहीं है और उन्हें डायलिसिस के लिए पैसों की सख्त जरूरत है. 19 मई को उन्होंने एक बार फिर फेसबुक पर लिखा था, ‘मेरे डालिसिस के लिए फंड जुटाने की अपील सच्ची है. कृपया मदद कीजिए.’ जिसके बाद बताया गया कि इंडस्ट्री के लोगों ने अस्पताल के बिल चुकाने में मदद की थी.
गौरतलब है कि आशीष ने ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया. वहीं, उन्होंने शादी नहीं की थी. इसके अलावा आशीष रॉय टीवी और फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ थियेटर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट का काम भी करते थे. उन्हें लिखने का भी शौक था.