सतीश कौशिक को यादकर छलका नन्हीं बेटी का दर्द, किया भावुक पोस्ट, यूजर्स बोले- भगवान तुम्हें हिम्मत दें गुड़िया

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने अपने पिता को याद कर दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है. वंशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ फोटो पोस्ट की है. फोटो में वो उन्हें गले लगाए हुए है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है.

By Divya Keshri | March 10, 2023 8:51 AM

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और 11 साल की बेटी वंशिका है. एक्टर का आज अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके दोस्त और सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे है. इस बीच सतीश कौशिक की बेटी ने अपने पिता संग एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है.

सतीश कौशिक की बेटी का इमोशनल पोस्ट

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने अपने पिता को याद कर दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है. वंशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ फोटो पोस्ट की है. फोटो में वो उन्हें गले लगाए हुए है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. इस फोटो के साथ उन्होंने सिर्फ रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया. हालांकि ये कहा नहीं जा सकता कि ये अकाउंट उनकी बेटी का ही है या नहीं. इसपर कोई ब्लू टिक नहीं है. लेकिन ये फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.


यूजर्स के कमेंट

वंशिका के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, भगवान तुम्हें हिम्मत दें गुड़िया. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह हमेशा तुम्हारे साथ है. एक यूजर ने लिखा, आप मजबूत रहो बच्चा. वंशिका के साथ सतीश कौशक काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते थे. अक्सर इंस्टाग्राम पर वो फोटोज पोस्ट करते रहते थे. साल 2012 में वंशिका का जन्म हुआ था. उसकी उम्र सिर्फ 11 साल है. उसका जन्म सरोगेट मदर के जरिए हुआ था.

Also Read: Satish Kaushik Family: सतीश कौशिक के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जताया दुख

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता व हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के प्रमुख सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध हूं. बेमिसाल अभिनय एवं निर्देशन हेतु उन्हें सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.’

Next Article

Exit mobile version