14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik Birth Anniversary: इन फिल्मों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे सतीश कौशिक, लिस्ट में देखें कौन-कौन सी मूवी है शामिल

Satish Kaushik Birth Anniversary: सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो उनके चाहने वालों के दिलों में अभी भी जिंदा है. 13 अप्रैल यानी आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है.

Satish Kaushik Birth Anniversary: सतीश कौशिक के बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर इमोशनल हो रहे हैं. आज आपको उनकी ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसे दर्शक कभी नहीं भूलते.

Mr India
Mr india

शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य रोल में है. इसमें जहां खलनायक मोगैम्बो के रोल में अमरीश पुरी छा गए थे, तो दूसरी तरफ सतीश कौशिक कैलेंडर के रोल में आज भी दर्शकों को याद है.

Satish
Deewana mastana

डेविड धवन द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म दीवाना मस्ताना में अनिल कपूर, गोविंदा और जूही चावला है. इसमें सतीश कौशिश ने बुन्नु का रोल प्ले किया था. इस किरदार में उन्होंने जान डाल दी थी.

Satish Kaushik Old Photo
Saajan chale sasural

साजन चले ससुराल में गोविंदा मुख्य रोल में थे और ये एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है. इसमें सतीश कौशिक ने पेजर का रोल प्ले किया था और उनका ये किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.

Satish2
Ram Lakhan

बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा फिल्म राम लखन में सतीश कौशिक ने लोटिया पठान का किरदार निभाया था. उनका प्रदर्शन यादगार था. बता दें कि फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर थे.

Satish3
Bade miyan chote miyan

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अमिताभ बच्चन और गोविंदा है. इसमें सतीश कौशिक ने शराफत अली का किरदार निभाया था.

Satish4
Haseena maan jaayegi

कॉमेडी फिल्म हसीना मान जाएगी में सतीश कौशिक ने सुखीराम का रोल निभाया था. इसमें उनके कॉमेडी करने का अंदाज काफी अलग था.

Satish5
Mr and mrd khiladi

कॉमेडी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी साल 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सतीश कौशिक का रोल मामा का था. उनकी शरारत भरी हरकत फिल्म में काफी पंसद की गई थी. बता दें कि इसमें अक्षय कुमार और जूही चावला थे.

Kaagaz 2 Review: सतीश कौशिक अभिनीत आखिरी फिल्म कागज 2 आम आदमी के अधिकारों की है कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें