23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik: पति के निधन से टूटीं सतीश कौशिक की पत्नी, करीबी दोस्त डेलनाज ईरानी ने बताया कैसी है उनकी हालत

सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वो अपने पीछे पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका को छोड़कर गए. एक्टर की पारिवारिक मित्र डेलनाज ईरानी इस खबर से काफी हैरान है. उन्होंने उनके नाम एक लंबा-चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा है.

मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं है. सतीश कौशिक का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने कई बेतरीन किरदार निभाए है, जो दर्शकों के जेहन में अबतक है. उनके आखिरी दर्शन के लिए रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स उनके घर पहुंच रहे है. इस बीच डेलनाज ईरानी ने बताया कि एक्टर की पत्नी शशि कौशिक का बुरा हाल है.

डेलनाज ईरानी ने कही ये बात

सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वो अपने पीछे पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका को छोड़कर गए. एक्टर की पारिवारिक मित्र डेलनाज ईरानी इस खबर से काफी हैरान है. डेलनाज ने बताया कि वो सिर्फ उनके निर्देशक ही नहीं, बल्कि एक पारिवारिक मित्र थे. वो उनकी पत्नी और बेटी से काफी करीब थी.


सतीश कोशिक की पत्नी का हाल है बुरा

डेलनाज ईरानी ने न्यूज 18 को बताया कि जब उन्होंने सुबह शशि को फोन किया तो उनकी आंखों में आंसू थे और बात करने की हालत में नहीं थी. डेलनाज ने भी एक्टर के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस लिखती है, एक प्रतिभाशाली निर्देशक एक्टर और अद्भुत इंसान सतीश जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इंडस्ट्री में एक दोस्त के तौर पर वह मेरे लिए बहुत मायने रखते थे.

डेलनाज ईरानी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

अपने शूटिंग के दिनों को यादकर डेलनाज ईरानी ने लिखा, मिलेंगे मिलेंगे में उनके साथ काम करना एक ऐसा अद्भुत अनुभव था. फिल्म की शूटिंग में इतना मजेदार समय था कि काम में मन ही नहीं लगा! मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने मुझे फिल्म में भूमिका की पेशकश की थी क्योंकि उन्हें प्यार था कि मैंने स्वीटू का किरदार निभाया है!

Also Read: Satish Kaushik Family: सतीश कौशिक के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में
सतीश कौशिक के परिवार में कौन-कौन है?

सतीश कौशिक अपने पीछे पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं. वंशिका अभी सिर्फ 11 साल की है. साल 1985 में एक्टर ने शशि से शादी की थी. साल 1996 में उनके बेटे का निधन हो गया था और काफी सालों बाद 2012 में उनकी बेटी हुई. अक्सर एक्टर अपनी बेटी की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है. वो उससे काफी प्यार करते थे. उनके इंस्टा पर कई तसवीरें ऐसी है, जिसमें बाप-बेटी की बॉन्डिग साफ दिखती है.

Also Read: इस कारण Mr India के लिए सतीश कौशिक ने आमिर खान को किया था रिजेक्ट, वजह जानकर लगेगा झटका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें