Satyaprem Ki Katha Trailer: फाइनली कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज था और ट्रेलर देखने के बाद फिल्म का इंतजार फैंस करने लगे. इससे पहले कार्तिक-कियारा की जोड़ी ने भूल भुलैया 2 में काम किया था. वहीं, इस ट्रेलर में एक्टर एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसे शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिल रही. अचानक से उसकी जिंदगी में कियारा आ जाती है.
फिल्म सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर की शुरूआत में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी से फ्लर्ट करते है और उनसे उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछते है. जबकि अगले सीन में कार्तिक अपने घर का सारा काम करते दिखते है. उसके बाद एक्टर के प्यार में कियारा पड़ जाती है और फिर दोनों की शादी हो जाती है. ट्रेलर में कियारा और कार्तिक की केमिस्ट्री और उनकी प्रेम कहानी की झलक दिखाई गई है, बीच-बीच में कुछ इमोशनल क्षण भी दिखाई देते हैं. इसमें शादी के बाद होने वाली दिक्कतों को दिखाया गया है. देखने में ऐसा लगता है कि कियारा के मन में कुछ ऐसा है जो उसे अन्दर से परेशान कर रहा है. फिल्म देखने में काफी एंटरटेनिंग लग रही है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म सत्यप्रेम की कथा में राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, निरमित सावंत और शिखा तलसानिया भी हैं. सुप्रिया पाठक और गजराज, कार्तिक के माता-पिता के किरदार में नजर आ रहे है. बता दें कि मूवी 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.
कार्तिक आर्यन पिछली बार कृति सेनन के साथ फिल्म शहजादा में नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. ऐसे में कार्तिक और मेकर्स को मूवी से काफी उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए 25 करोड़ की तगड़ी फीस ली है. बता दें कि इसमें उनके किरदार का नाम सत्यप्रेम अग्रवाल है.