Shaan Mukherjee Birthday: दिग्गज प्लेबैक सिंगर बनने से पहले करते थे ये काम, ऐसे बने इंडस्ट्री के मशहूर गायक
Shaan Mukherjee Birthday: अपनी मनमोहक आवाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले शान का आज जन्मदिन है. शान का जन्म 30 सितम्बर 1972 में मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बंगाली परिवार में हुआ था.
Shaan Mukherjee Birthday: वो संगीत के दुनिया के एक दिग्गज हस्ती हैं. साथ ही वह सिंगिंग के अलावा कई रिएलिटी शो के होस्ट भी रह चुके हैं. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात मशहूर गायक शान मुखर्जी की कर रहे हैं, जिसका आज 52वां जन्मदिन है. अपनी आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर का जन्म 30 सितम्बर 1972 में मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बंगाली परिवार में हुआ था.
गायक के अलावा होस्ट भी रह चुके हैं शान
शान मुखर्जी का असली नाम शांतनु मुखर्जी है. उनका परिवार संगीत परिवार से ताल्लुक रखता है. शान के दादा, जहर मुखर्जी एक जाने-माने गीतकार थे. वहीं, उनके पिता मानस मुखर्जी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे. गायक ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में गाने गाए हैं. इसके अलावा वह ‘सारेगामापा’, ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स’, ‘स्टार वॉयस ऑफ इंडिया’ और ‘म्यूजिक का महामुकबला’ समेत कई शोज को होस्ट भी कर चुके हैं.
Also Read: Neha Kakkar Birthday: शाहरुख खान के इस एल्बम से बनी रातों रात स्टार, आज हैं करोड़ों की मालकिन
विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स गाए
शान मुखर्जी के पिता मानस मुखर्जी जब शान 13 साल के थे तभी उनका निधन हुआ. इसके बाद शान की मां घर का खर्च निकालने के लिए संगीत की दुनिया से जुड़ गई थीं. शान ने भी बहुत कम उक्त में विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहले 17 साल की उम्र में इसकी शुरुआत की थी.
घर का खर्च चलाने के लिए किए ये काम
शान मुखर्जी ने इसके अलावा अपने घर का खर्च चलाने के लिए कई काम किए, जिसका खुलासा उन्होंने पिंकीविला से बात करते हुए की. उन्होंने कहा कि, “मैंने एक बुटीक में काम किया. दरअसल, मेरा एक दोस्त जो यहां आया है, हम दोनों उस जगह पर सेल्स बॉय हुआ करते थे. मैंने ट्यूशन पढ़ाया है, मैंने केबल पॉइंट बेचे हैं, मैंने कंप्यूटर पर किताबें लिखने का काम भी किया है जिसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है.”
शान के म्यूजिक करियर की शुरुआत
शान मुखर्जी ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 1999 की फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ के गाने ‘मुसु मुसु हासी देउ’ से की थी. इसके अलावा शान ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, सैफ अली खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और आर माधवन समेत अन्य एक्टर्स के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं.
शान की शादी
शान मुखर्जी जब 24 साल के थे तब उनकी मुलाकात बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली राधिका मुखर्जी से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों प्यार ने पड़े और साल 2003 में शादी के बंधन में बंध गए. अब दोनों दो बेटों सोहम और शुभ के माता पिता हैं.