19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shah Rukh Khan Birthday: जब पत्नी गौरी ने शाहरुख खान का नाम बदलकर रख दिया था ‘अभिनव’, जानें ये किस्सा

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली फिल्मी सितारों में से एक हैं. एक्टर की वर्ल्डवाइड तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. आज किंग खान के 58वें जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ मजेदार बातें...

Shah Rukh Khan Birthday: ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, शाहरुख दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली फिल्म सितारों में से एक हैं और वर्ल्डवाइड उनके करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एसआरके ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में की और 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ की रिलीज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस मूवी के हिट होते ही एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, मैं हूं ना, वीर-जारा, डॉन, चक दे ​​इंडिया, ओम शांति ओम सहित कुछ मेगा हिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक बन गए. रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, रईस और साल 2023 में तो किंग खान ने इतिहास रचते हुए दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली. 2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइये आज उनके जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ मजेदार बातें जानते हैं.

शाहरुख खान-गौरी खान की लवस्टोरी है काफी अलग

शाहरुख खान और गौरी सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते, चाहे वह प्यार भरी तस्वीरें साझा करना हो, या एक दूसरे की टांग खींचना हो. कपल एक दूसरे की उपलब्धियों पर भी काफी खुश होते हैं. तीन दशक पहले शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही शाहरुख खान और गौरी अक्सर कपल गोल्स देते दिखाई देते हैं. हालांकि, एक समय था, जब गौरी के माता-पिता उनकी शादी के खिलाफ थे.

जब गौरी ने शाहरुख खान का रख दिया था अभिनव नाम

गौरी खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, अंतर-धार्मिक विवाह के लिए अपने माता-पिता को मनाना काफी चुनौती भरा था. शाहरुख एक अलग धार्मिक बैकग्राउंड से आते थे और उनका फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना था. स्थिति को उनके माता-पिता के लिए अधिक स्वीकार्य बनाने के लिए, उन्होंने शाहरुख का नाम बदलकर अभिनव रखने का फैसला किया, यह उम्मीद करते हुए कि इससे वह हिंदू जैसा लगेगा. जब गौरी अब पीछे मुड़कर देखती है तो उन्हें एहसास होता है कि यह एक मूर्खतापूर्ण और अपरिपक्व बात थी. उसी इंटरव्यू में, गौरी ने दोनों धर्मों के त्योहारों को अपनाने और मनाने के बारे में भी बात की, और इस बात पर प्रकाश डाला कि उनके बच्चों के लिए, यह विविध सांस्कृतिक अनुभव वास्तव में अद्भुत है.

शाहरुख खान इन कारों के हैं शौकीन

शाहरुख खान को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. जिसमें सबसे पहले हुंडई शामिल है. शाहरुख खान भारत में हुंडई के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए उन्हें पिछले कुछ वर्षों में हुंडई की कुछ लोकप्रिय कारें दी गई हैं. शाहरुख खान ने हाल ही में 10 करोड़ रुपये की कीमत पर एक रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एसयूवी खरीदी है. उनके रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में एक व्यक्तिगत ‘0555’ नंबर प्लेट भी है.

Also Read: Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक… यहां आएगा डंकी का टीजर

बुगाटी वेरॉन, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कारें भी शामिल

शाहरुख खान के पास बुगाटी वेरॉन भी है, जो दुनिया की सबसे तेज कार मानी जाती है और भारत में इसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है. SRK के पास दुनिया की सबसे महंगी और शानदार सेडान बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी है. 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन द्वारा संचालित, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी एक दो-दरवाजा कूप है, जो 505 बीएचपी का पावर आउटपुट और 660 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. कॉन्टिनेंटल जीटी की भारत में कीमत 3.57 करोड़ रुपये है. उनके पास कई बीएमडब्ल्यू हैं. उनकी सबसे शानदार बीएमडब्ल्यू में से एक i8 है जो ब्रांड की प्रमुख स्पोर्ट्स कार है और दुनिया की पहली प्लग-इन-हाइब्रिड कार थी. BMW i8 भारत में 2.14 करोड़ रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें