जिस फिल्म को शाहरुख-ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन ने किया था रिजेक्ट, बाद में हुई सुपरहिट, इस एक्टर की बदल गई किस्मत
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन ने जो मूवी रिजेक्ट की, वह बाद में सुपरहिट हुई थी. मूवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. आइए आपको उस फिल्म का नाम बताते हैं.
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने ऐसी फिल्में रिजेक्ट कर दी, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. कई बार एक्टर्स फिल्मों को स्क्रिप्ट या बजट की समस्या के कारण ठुकरा देते हैं. कभी-कभी तो एक्टर्स को अपने को-स्टार्स पसंद नहीं आते और वह फिल्म को करने से मना कर देते हैं. हालांकि कभी-कभी उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होता है, जब वह मूवी सुपरहिट हो जाती है. आज आपको ऐसे ऐसे फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे करने से शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और शाहिद कपूर ने मना कर दिया था. आगे चल कर इस मूवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. आइए उसे फिल्म का नाम आपको बताते हैं.
इस फिल्म को करने से मना कर दिया था शाहरुख खान-ऋतिक रोशन ने
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती साल 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को करने से शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और शाहिद कपूर ने मना कर दिया था. फिर ये मूवी आमिर खान के हाथ लगी. मूवी में उन्होंने शानदार काम किया था और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में आमिर के अलावा आर माधवन, सारा अली खान, वहीदा रहमान, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी. मूवी की कहानी दर्शकों को दिलों को छू गई थी और उस समय मूवी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. मूवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
सोहा अली खान नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद
शाहरुख खान ने रंग दे बसंती में आमिर खान वाला रोल करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि वह उस समय रानी मुखर्जी के साथ पहेली कर रहे थे. फिल्म में अजय राठौर के रोल के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. जबकि शाहिद कपूर को करण सिंघानिया के रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया गया. सोहा अली खान की जगह प्रीति जिंटा को मेकर्स लेना चाहते थे, लेकिन प्रीति ने ये रोल करने से मना कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Animal के बॉबी देओल ने रिजेक्ट की ये 5 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में इम्तियाज अली की मूवी भी शामिल
यह भी पढ़ें- Deva Box Office Day 2: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को देवा ने बॉक्स ऑफिस पर धो डाला, दूसरे दिन हुई तोबड़तोड़ कमाई