22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shah Rukh Khan ने आंख की सर्जरी की अफवाहों के बीच इस शख्स की पार्टी में किचन से क्यों ली एंट्री, फैंस ने पूछ डाले सवाल

आंख की सर्जरी की अफवाहों के बीच शाहरुख खान, सिद्धार्थ आनंद के पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान किंग खान स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने हर अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी 3 फिल्मों ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था. पठान, जवान और डंकी ने लोगों को बता दिया था कि बॉक्स ऑफिस का असली किंग शाहरुख खान है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थी कि किंग खान अपने आंखों की सर्जरी के लिए अमेरिका जा सकते हैं. हालांकि इन अफवाहों पर एक्टर या उनकी टीम में से किसी ने भी पुष्टि नहीं की. इस बीच एक्टर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बर्थडे पार्टी में नजर आए. उनका वीडियो सामने आया है.

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए शाहरुख खान

‘पठान’, ‘जवान’ जैसी धूम मचाने वाली फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. निर्देशक ने अपना बर्थडे मुंबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट रखा था और इसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. इस पार्टी की शान शाहरुख खान बने. हालांकि किंग खान ने रेस्टोरेंट के किचन से वेन्यू में एंट्री किया. इस दौरान बाहर खड़े पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी दिखी. उनका वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

Also Read- IPL 2024: केकेआर की जीत के बाद शाहरुख खान ने गौरी को किया KISS, बेटी सुहाना के छलके आंसू, VIDEO

Also Read- क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस विदेशी एक्ट्रेस को कर रहे डेट, वायरल VIDEO ने मचायी हलचल

फैंस ने पूछा- क्या आपकी आंखें…

वीडियो में शाहरुख खान काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखे. पार्टी में शामिल होने के लिए एक्टर अपनी लग्जरी कार से आए. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम जैकेट और ग्रे कलर का कार्गो पैंट पहना था. साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा था और स्टाइलिश सनग्लास से अपने लुक को कंप्लीट किया था. वहीं, वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मैं उम्मीद करती हूं आपकी आंखें ठीक है. एक यूजर ने लिखा, बॉलीवुड का असली किंग शाहरुख खान. एक यूजर ने लिखा, क्या आपकी आंखें ठीक गई. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट इमोजी भी बनाया.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें