14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahrukh Khan Birthday: 31 सालों से इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख का अलसी नाम नहीं जानते होंगे आप, जानें घोड़े से क्या है कनेक्शन

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज मन्नत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मनाया जा रहा है. सुपरस्टार का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था.

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार, रोमांस किंग और बादशाह, शाहरुख खान आज 59 साल के हो गए हैं. फैंस के लिए उनका जन्मदिन किसी ईद या दिवाली से कम नहीं होता. 31 सालों से फैंस और बॉक्सऑफिस पर राज करने वाले किंग खान के चाहने वाले देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं. उनकी एक झलक के लिए सिनेमाघरों से लेकर मन्नत तक उनके फैंस की कतार लगती है. लेकिन फिर भी किंग खान के बहुत कम फैंस को ही पता होगा कि शाहरुख उनका असली नाम नहीं है.

फर्श से अर्श तक का सफर

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 के दिन दिल्ली में हुआ था. सुपरस्टार ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पूरी की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे जामिया मिल्लिया इस्लामिया गए. शाहरुख खान का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है, जिसने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. शाहरुख ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बदौलत दिल्ली से मुंबई तक पहुंचे और अपने एक्टर बनने के सपने के लिए उन्होंने जी जान से मेहनत की. आज के समय में शाहरुख खान का बच्चा-बच्चा फैन है. कई युवा उन्हें अपना इंस्पिरेशन भी मानती है.

क्या है शाहरुख खान का असली नाम?

शाहरुख खान को वैसे तो दुनिया कई नाम से बुलाती है, जैसे किंग खान, रोमांस किंग, डॉन, SRK, बाजीगर और बादशाह. लेकिन इन सब में कोई भी शाहरुख का असली नाम नहीं है बल्कि खुद शाहरुख भी उनका असली नाम नहीं है. सुपरस्टार का असली नाम अब्दुल रहमान है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने द अनुपम खेर शो के एक एपिसोड में किया था. दरअसल, अनुपम खेर के शो के दौरान जब शाहरुख से सवाल किया गया कि क्या वे किसी अब्दुल रहमान नाम के शख्स को जानते हैं? तो इसपर शाहरुख ने कहा, ‘मैं किसी शख्स को तो नहीं जानता लेकिन मेरी जो नानी थीं, हम उन्हें पिश्नी बोलते थे, उन्होंने मेरा नाम बचपन में अब्दुल रहमान रखा था. वो कहीं रजिस्टर नहीं हुआ लेकिन वो चाहती थीं कि मेरा नाम अब्दुल रहमान रहे. अब आप ही सोचें बाजीगर स्टारिंग अब्दुल रहमान इन और ऐज अच्छा नहीं लगता. शाहरुख खान स्टारिंग इन और ऐज अच्छा लगता है.’

क्यों बदला शाहरुख खान ने अपना नाम?

शाहरुख खान से बातचीत करते वक्त जब अनुपम खेर ने पूछा उनका नाम किसने बदला, तो इसपर शाहरुख खान ने जवाब दिया कि, ‘मेरे पापा ने बदला, उन्होंने मेरी बहन का नाम लाला रुख जो बहुत बड़ी कविता पर बेस्ड है और उनके पास एक घोड़ा था उसका नाम भी लाला रुख था, वो घोड़े कलेक्ट करते थे तब. उन्हें ऐसा लगा कि उनका नाम लाला रुख होना चाहिए और मेरा शाहरुख जिसका मतलब होता है प्रिंस जैसा चेहरा.’

Also Read: Aishwarya Rai Bachchan Birthday: मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बावजूद, इस शख्स को सबसे खूबसूरत मानती हैं ऐश्वर्या राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें