Shah Rukh Khan: चमचमाती Rolls Royce कार के मालिक बने शाहरुख खान, कीमत जानकर लगेगा जोर का झटका

Shah Rukh Khan News Car Rolls Royce: शाहरुख खान के गैराज में रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज शोभा बढ़ाएगी. किंग खान के एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये कार उनके घर मन्नत के अन्दर जाते दिख रहा है. इसका नंबर प्लेट '0555' है.

By Divya Keshri | March 28, 2023 1:27 PM

Shah Rukh Khan News Car Rolls Royce: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पठान की सफलता के बाद सातवें आसमां पर है. शाहरुख का चार्म और स्वैग अभी तक पहले जैसा ही है, ये बात तो अब साबित हो गई है. इस बीच एक्टर ने नयी कार रोल्स रॉयस कुलिनन खरीद ली ही, जिसकी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसकी कीमत जानकर आपको जोर का झटका लगेगा.

रोल्स रॉयस कार के मालिक बने शाहरुख खान

दरअसल, शाहरुख खान के गैराज में रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज शोभा बढ़ाएगी. किंग खान के एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये कार उनके घर मन्नत के अन्दर जाते दिख रहा है. इसका नंबर प्लेट ‘0555’ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार की शोरूम की कीमत करीब 8.20 करोड़ रुपये है. अगर आप इसे पर्सनलाइज्ड करवाते है तो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पास पहुंच जाती है.


शाहरुख खान की महंगी घड़ी

कुछ समय पहले शाहरुख खान पठान के प्रमोशन में एक बेहद महंगी घड़ी पहने दिखे थे. उन्होंने ब्लू घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 4.98 करोड़ थी. किंग खान की ये घड़ी ऑडेमर्स पिगुएट की है. ये रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी है. वेबसाइट Chrono24 के मुताबिक, इसकी प्राइस 4.98 है. वहीं, डाइट सब्या नाम के फैशन ब्लॉगर के इंस्टाग्राम से इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था.

Also Read: Irfan Pathan के बेटे के डांस से इम्प्रेस हुए शाहरुख खान,SRK ने तारीफ में कही ये बात, जिसे जान आप खुश हो जाएंगे
‘पठान’ ओटीटी पर रिलीज

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल निभाया था. शाहरुख खान को चार साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र थे. मूवी 25 जनवरी को रिलीज हुई थे और अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते है. जी हां, एक्शन से लबरेज फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली 22 मार्च से स्ट्रीम हो रही है.

Next Article

Exit mobile version