शाहरुख खान की महंगी घड़ी देखकर उड़ जाएंगे होश, कीमत जानकर कहेंगे- इतने में तो आईलैंड आ जाता…

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दीपिका, शाहरुख खान को अपने स्किनकेयर रूटीन बताती है, जिसे वो फॉलो करते दिख रहे है. इस दौरान एक्टर व्हाइट शर्ट में दिखे. इस दौरान फैंस का ध्यान उनकी ब्लू कलर की घड़ी पर टिक गई.

By Divya Keshri | February 10, 2023 12:47 PM

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान पठान की सफलता से सातवें आसमान पर है. चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे शाहरुख को दर्शकों और उनके फैंस से भरपूर प्यार मिला. दीपिका पादुकोण और उनकी जोड़ी ने एक बार फिर से कमाल कर दिया. हाल ही में एक्टर पठान के प्रमोशन में नजर आए थे. इस दौरान उनके लुक को तो यूजर्स ने सराहा ही, लेकिन उनका ध्यान उनकी घड़ी पर अटक गई. इस घड़ी की कीमत जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे.

शाहरुख खान की महंगी घड़ी

दरअसल, दीपिका पादुकोण ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दीपिका, शाहरुख खान को अपने स्किनकेयर रूटीन बताती है, जिसे वो फॉलो करते दिख रहे है. इस दौरान एक्टर व्हाइट शर्ट में दिखे. इस दौरान फैंस का ध्यान उनकी ब्लू कलर की घड़ी पर टिक गई. इस घड़ी की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. जी हां, आपने सही सुना.


जानिए कितनी है कीमत?

शाहरुख खान की इस ब्लू घड़ी की कीमत 4.98 करोड़ की है. किंग खान की ये घड़ी ऑडेमर्स पिगुएट की है. ये रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी है. वेबसाइट Chrono24 के मुताबिक, इसकी प्राइस 4.98 है. वहीं, डाइट सब्या नाम के फैशन ब्लॉगर के इंस्टाग्राम से इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. वैसे किंग खान का जलवा ही अलग है. उनके चाहने वाले देश-विदेश में फैले हुए है.

Also Read: पठान का रियल कलेक्शन कितना है? यूजर के सवाल का शाहरुख खान ने दिया परफेक्ट जवाब, बोले- 5000 करोड़…
पठान का कलेक्शन

शाहरुख खान ने ये घड़ी पठान के प्रेस मीट में पहना है और दीपिका पादुकोण का ये वीडियो प्रमोशन में जाने से पहले बनाया गया था. बता दें कि कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और इसने सिनेमाघरों में अपना दूसरा वीकेंड पूरा किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी कि रविवार की 27.50 करोड़ रुपये की कमाई ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 414.50 करोड़ रुपये कर दी. उन्होंने लिखा, “पठान 400 नॉट आउट है. एक अजेय बल बना हुआ है, वीकेंड 2 (हिंदी) में 63.50 करोड़ रुपये का भारी भरकम कमाई. (दूसरे) शनिवार और रविवार को शानदार छलांग. (सप्ताह 2) शुक्रवार 13.50 करोड़, शनिवार 22.50 करोड़, रविवार 27.50 करोड़. कुल 414.50 करोड़ (हिंदी में).

Next Article

Exit mobile version