Loading election data...

Pathaan: इस वजह से शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरहिट? जानें ये 3 बड़े कारण

पठान की यह कामयाबी हिंदी सिनेमा के लिए बहुत खास है, क्योंकि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्म की यह दुर्दशा हो गयी थी कि लोग हिंदी सिनेमा पर विश्वास खोने लगे थे. ऐसे में ‘पठान’ इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर सामने आयी कि जिसकी उम्मीद नहीं थी.

By कोरी | February 5, 2023 4:55 PM

बीते दो साल बॉलीवुड के लिए बहुत खराब रहे. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं, ऊपर से फिल्मों के बायकॉट ने भी फिल्म इंडस्ट्री की परेशानी बढ़ा दी थी. वहीं साउथ की फिल्मों ने दर्शकों के जेहन पर कब्जा जमा लिया. लंबे समय बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की आंधी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है. चार साल, एक महीने और चार दिनों के अंतराल पर शाहरुख रुपहले पर्दे पर नजर आये, जिसे लेकर प्रसंशकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की अप्रत्याशित कामयाबी व अन्य पहलुओं पर ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा से उर्मिला कोरी की हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

फिल्म को विवाद और विरोध का हुआ फायदा

जैसा कि पिछले कुछ समय से फिल्म के गाने व दृश्य को लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन की खबरें टीवी पर सुर्खियां बटोर रही थीं, इसका फिल्म को सौ फीसदी फायदा पहुंचा. यह गाना सुपरहिट हो गया, जिसे यूट्यूब पर 26 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा. फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रखने वाले लोगों को भी पता लग गया कि शाहरुख की कोई फिल्म ‘पठान’ आ रही है. वहीं दुबई स्थित बुर्ज खलीफा पर फिल्म पठान का ट्रेलर चलाये जाने के बाद से फिल्म को काफी लोकप्रियता मिली.

शाहरुख खान के फैंस क्लब

शाहरुख खान के फैंस क्लब की भी इस सफलता में अहम भूमिका है. अपने फैंस तक पहुंचने के लिए शाहरुख ने टि्वटर पर उनके सवालों का जवाब दिया. इस तरह वे लगातार अपने चाहनेवालों से जुड़े रहे. निश्चत तौर पर शाहरुख के फैंस का यह पावर है, जो किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में ‘हिरोज्म’ को जिंदा रखता है. फैंस के सपोर्ट के बावजूद मैं इस बात को दोहराऊंगा कि अच्छी फिल्म थी, इसलिए चली, वरना दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देती. कोई भी विवाद किसी फिल्म को ओपनिंग दिला सकता है, मगर कामयाबी नहीं. पठान एक कंप्लीट मसाला एंटरटेनिंग फिल्म है, इसलिए इसका जादू चल गया.

Also Read: पठान का रियल कलेक्शन कितना है? यूजर के सवाल का शाहरुख खान ने दिया परफेक्ट जवाब, बोले- 5000 करोड़…
सात दिनों में ही 300 करोड़ कमाये

फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. दर्शकों का जुनून फिल्म को लेकर कुछ इस कदर है कि हर घंटे आंकड़े बदल रहे हैं. उम्मीद है कि यह फिल्म ‘दंगल’ की सफलता को भी पार करेगी. दंगल का लाइफटाइम कलेक्शन 387 करोड़ का है. पठान ने अपने मात्र सात दिनों में ही 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारतीय मार्केट में कर लिया है. इस वजह से दंगल के साथ-साथ फिल्म ‘केजीएफ 2’ के 435 करोड़ रुपये के कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है. मैं बोलना चाहूंगा कि यह भारत में सबसे कामयाब फिल्म ‘बाहुबली 2’ से भी आगे जायेगी. तेलुगू सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली 2 का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 511 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड है. मुझे जहां तक लग रहा है पठान भारत में 550 करोड़ का कलेक्शन आराम से पार कर लेगी. वहीं यह ओवरसीज भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. ग्लोबली फिल्म का कलेक्शन करीब 700 करोड़ रुपये पार कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version