16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा 2023, चमकी शाहरुख खान की किस्मत, गदर 2 सहित इन फिल्मों ने की जमकर कमाई

ये साल शाहरुख खान के लिए बेहद लकी साबित हुआ है, जिनकी तीन फिल्में जवान, पठान और डंकी हिट रही. दूसरी तरफ सन्नी देओल, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह ने भी क्रमश ‘गदर 2’, ‘एनिमल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी हिट फिल्में देकर हिंदी सिनेमा प्रेमियों का दिल जीता है.

साल 2023 बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा. करीब चार साल बाद ‘किंग खान’ नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने इस साल लगातार तीन हिट फिल्में दी और अपनी बादशाहत फिर से साबित की की है. शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 151 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 305 करोड़ रुपये कमाये हैं. इधर, प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार : पार्ट 1-सीजफायर’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस फिल्म का निर्माण ‘होम्बले फिल्म्स’ ने किया है. इसके निर्देशक प्रशांत नील हैं. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभायी है. यह फिल्म 22 दिसंबर को तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई. वहीं, डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. दूसरी तरफ सन्नी देओल, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह ने भी क्रमश: ‘गदर 2’, ‘एनिमल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी हिट फिल्में देकर हिंदी सिनेमा प्रेमियों का दिल जीता है.

इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में

फिल्म-कमाई

जवान- 1148

पठान- 1050

एनिमल- 794

गदर-2691

सलार- 500

टाइगर-3466

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- 355

डंकी- 305

* कमाई करोड़ रुपये में

इस साल फिल्मों ने कमाये 11730 करोड़

इस साल भारतीय फिल्मों ने करीब 11,730 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है. इस साल टॉप-चार फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर 3683 करोड़ की कमाई की है. ये साल शाहरुख खान के लिए बेहद लकी साबित हुआ है, जिनकी तीन फिल्में जवान, पठान और डंकी हिट रही.

Also Read: Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें