12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shakuntala Devi: ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी के रोल में दिखी थी विद्या बालन, निभाया था दमदार रोल

महान गणितज्ञ शकुन्तला देवी की आज बर्थ एनिवर्सरी हैं. बॉलीवुड में फिल्म ‘शकुंतला देवी’ पर फिल्म बनी थी, जिसमें विद्या बालन ने उनका किरदार निभाया था. विद्या ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से काफी तारीफ बटोरी थी.

Shakuntala Devi: आज के ही दिन गणितज्ञ शकुन्तला देवी का साल 1936 में जन्म हुआ था. शकुन्तला देवी एक महान गणितज्ञ थी, जो मैथ्स के सवालों का मिनटों में जवाब दे देती थी. उनके लिए मैथ का सवाल हल करना कोई कठिन काम नहीं था. उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जाना जाता था. उनपर साल 2020 में मूवी बनी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया था. इस मूवी का नाम था- ‘शकुंतला देवी.’

फिल्म ‘शकुंतला देवी’ में विद्या बालन

फिल्म ‘शकुंतला देवी’ में विद्या बालन ने शकुंतला देवी का किरदार निभाया था. इसमें उनकी बेटी का रोल सान्या मल्होत्रा ने निभाया था और अमित साध, सान्या के पति के किरदार में नजर आए थे. शकुंतला देवी की बायोपिक में विद्या ने अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी थी. ये मूवी ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.

अनु मेनन ने किया था फिल्म का निर्देशन

फिल्म ‘शकुंतला देवी’ में उनके जीवन से जुड़ी कई बातों को दिखाया गया था. उनका बेटी के साथ कैसा रिश्ता था, ये भी बहुत ही खूबसूरती ने दिखाया गया था. फिल्म में शकुंतला देवी का बचपन, अपने पिता के साथ रिश्ता, पति के साथ उनका टर्म कैसा था, ये भी दिखाया गया था. बता दें कि इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनु मेनन ने किया था.

Also Read: KBC 14: सचिन तेंदुलकर की बातें सुन कंटेस्टेंट अनिमेष हजारे की आंखें हुई नम,जानें ऐसा क्या कहा क्रिकेटर ने

शकुंतला देवी ने लिखी थी कई किताब

शकुंतला देवी ने कई किताबें लिखी थी, जिसमें उनकी किताब ‘द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स’ की खूब चर्चा हुई थी. इस किताब में उन्होंने होमोसेक्सुअल्स के बारे में लिखा था. ये किताब उन्होंने अपने पति के होमोसेक्शुअलिटी के बारे में जानने के बाद लिखा था. बता दें कि उन्होंने अपने पति से साल 1979 से अलग हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें