Shamshera Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘शमशेरा’ का जादू सिनेमाघरों में नहीं चला. फिल्म को लेकर जितनी उम्मीद थी, उससे कम की ओपनिंग रही. पहले दिन मूवी ने 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास बढ़त नहीं दिखी. मूवी में रणवीर के अलावा संजय दत्त औऱ वाणी कपूर भी है.
फिल्म ‘शमशेरा’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पा रहा. रणबीर कपूर की ये पीरियड ड्रामा फिल्म का आज भी जादू नहीं चला. दूसरे दिन ने मूवी ने 10 करोड़ का बिजनेस किया. आने वाले सप्ताह में अपनी जगह बनाए रखने के लिए फिल्म को रविवार को अच्छा बिजनेस करना पड़ेगा. शमशेरा ने दूसरे दिन आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी से कम कमाई की.
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) समर्थित यह फिल्म साल 2018 में आई ”संजू” के बाद कपूर की पहली फिल्म है. वाईआरएफ ने कहा, ”शमशेरा की शुरुआत धीमी रही. फिल्म ने पहले दिन भारत में 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. सभी निगाहें कमाई में बढ़ोतरी देखने के लिए सप्ताहांत पर टिकी हैं.”
Also Read: Shamshera Trailer: ‘गुलामी किसी की अच्छी नहीं…’, रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज, VIDEO
फिल्म 1800 के दशक की एक डकैत जनजाति पर आधारित है, जिसके प्रमुख की भूमिका कपूर ने निभाई है. वह इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नजर आएं हैं, जो अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से लड़ रहे हैं. अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म में निर्दयी पुलिस अधिकारी शुद्ध सिंह की भूमिका निभाई है, जिसे अंग्रेजों ने जनजाति पर लगाम लगाने का काम सौंपा है. फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा ने भी अभिनय किया है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता- पिता बनने वाले है. इस बारे में एक्टर ने कहा था वह अपने पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर बेहद उत्साहित और बेचैन हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस वर्ष अप्रैल में शादी की थी. आलिया ने पिछले माह खुद के गर्भवती होने की घोषणा की थी. (भाषा इनपुट के साथ)