Sharda Sinha: सलमान खान की इस फिल्म में गाने के लिए Sharda Sinha को मिले सिर्फ 76 रुपए, जानें कितना था फिल्म का बजट

Sharda Sinha: महापर्व छठ की आवाज कहे जाने वाली शारदा सिन्हा ने मंगलवार की रात अंतिम सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. शारदा सिन्हा ने छठ गीतों के अलावा कई बॉलीवुड गाने भी गाए हैं. आइए बताते हैं इसके बारे में सब.

By Sheetal Choubey | November 6, 2024 3:39 PM

Sharda Sinha: बिहार की मशहूर लोक गायिका और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता शारदा सिन्हा ने 5 नवंबर, मंगलवार के दिन दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह उत्तर भारत के महापर्व छठ के गीतों के लिए मशहूर थीं. लेकिन उन्होंने अपने अब तक के जिंदगी में छठ गीतों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी गाया है. जिसे आज भी दुनिया बड़े ही प्यार से गुनगुनाती है. ऐसे में आज हम आपको शारदा सिन्हा के एक ऐसे गाने के बारे में बताएंगे, जिसे उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म के लिए गाया था. उनके इस गाने की फीस जानकर आप चौंक जाएंगे. आइए बताते हैं इस गाने का नाम और इसके लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी.

शारदा सिन्हा को मिले सिर्फ 76 रुपए

शारदा सिन्हा ने सलमान खान की फिल्में ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ के लिए गाने गाए. उन्होंने सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए ‘कहे तोसे सजना’ गाया था. इस गाने पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया और साथ ही यह गाना हिट साबित हुआ. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस गाने के लिए शारदा सिन्हा को मात्र 76 रुपए मिले थे.

मैंने प्यार किया का बजट

सलमान खान स्टारर मैंने प्यार किया गाने को एक करोड़ रुपये के बजट पर तैयार किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर, कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म के लिए सलमान खान को 30,000 मिले थे और फिल्म की लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री को 1 लाख रुपए मिले थे.

शारदा सिन्हा के बॉलीवुड गाने

शारदा सिन्हा ने मैंने प्यार किया के बाद सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन’ के लिए ‘बाबुल’ गाया था. इन दोनों गाने के अलावा शारदा सिन्हा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए ‘तार बिजली से पतले’ और हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी के लिए ‘निर्मोहिया’ भी गाया था. हालांकि, इन गानों के बाद शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी.

Also Read: Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्‍हा अपने पीछे छोड़ गईं इतने करोड़ की संपत्ति, जानें अब कौन होगा इसका मालिक?

Also Read: Sharda Sinha: शारदा सिन्हा की यह इच्छा रह गई अधूरी, कहा था- काशी विश्वनाथ धाम में सुरों से हाजिरी…

Next Article

Exit mobile version